भोपाल। प्रदेश में भारी बारिश के बाद कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति निर्मित हो गई है. जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुबह उच्च स्तरीय बैठक की. इसके बाद तुरंत हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए मुख्यमंत्री का कहना है कि वह होशंगाबाद नर्मदा नदी तक पहुंचे थे. लेकिन खराब मौसम के चलते आगे जाना संभव नहीं था, इसलिए हम वापस भोपाल लौट आए.
सीएम शिवराज ने कहा कि मैं लगातार पल-पल की जानकारी ले रहा हूं और हम सभी मंत्रिमंडल के साथियों से बातचीत कर हमेशा जनता की सुरक्षा के लिए प्रयास करेंगे. 2 दिनों तक बारिश का हाई अलर्ट है, ऐसे में सभी लोगों से अपील भी करता हूं कि वह भी बाढ़ के दौरान किसी प्रकार की कोई रिस्क ना लें.