मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम की मंत्रियों को सलाह, नायक फिल्म देखकर मंत्री ले सबक - सीएम की मंत्रियों को सलाह

सीएम शिवराज ने आज भोपाल में मंत्री परिषद की बैठक की. सीएम ने बैठक में मंत्रियों को नायक फिल्म देखकर सबक लेने की सलाह दी.

cm-shivraj-advised-ministers-in-bhopal
सीएम की बैठक

By

Published : Jan 5, 2021, 10:28 PM IST

Updated : Jan 5, 2021, 10:36 PM IST

भोपाल। विभागों की समीक्षा और आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के रोड में पर चर्चा के लिए बुलाई गई मंत्री परिषद की बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों को नसीहत दी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सभी मंत्री ट्रांसफर पोस्टिंग के दलालों से सतर्क रहें. यह आप के पास बैठकर ट्रांसफर पोस्टिंग की सिफारिश करते हैं और बाहर निकलते ही कहते हैं कि काम हो गया. इससे बदनामी सरकार और मंत्री की होती है.

सीएम की बैठक

मुख्यमंत्री ने मंत्रियों से पूछा कि नायक फिल्म देखी है क्या ?

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी मंत्रियों से पूछा कि उन्होंने नायक फिल्म देखी है क्या? मुख्यमंत्री ने कहा कि फिल्म में मंत्री स्टॉफ किस तरह चिकनी चुपड़ी बातें करता है. ऐसे लोगों से मंत्रियों को सतर्क रहने की जरूरत है. यह लोग किसी के नहीं होते. सत्ता बदलते ही ऐसे लोग देखते हैं कि कौन मंत्री खाली है और फिर उसके स्टॉफ में यह शामिल हो जाते हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा मस्त रहे तनाव मुक्त रहे

सीएम शिवराज ने कहा कि सभी मंत्री परिश्रम की पराकाष्ठा करें. विभागों पर अपना पूरा फोकस रखें. काम के साथ-साथ कुछ समय परिवार को भी दें. बेहतर काम करें, लेकिन तनाव ना पालें आनंद में रहे. मुख्यमंत्री ने कहा कि मंत्री विशेष तौर से ध्यान रखें कोई भी फाइल ज्यादा दिन तक ना रुके.

Last Updated : Jan 5, 2021, 10:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details