मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

UPSC चयनित युवाओं को सीएम शिवराज की नसीहत, खंडवा के चुनाव में चला 'निक्कर' का चक्कर, पढ़ें ईटीवी भारत टॉप न्यूज

कल और आज की बड़ी खबरों के बारे में जानने के लिए क्लिक करें यहां. आज की वो खबरें जिन पर आपकी नजर बनी रहेगी और कल की बड़ी खबरें, जिसके बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे. ईटीवी भारत की स्पेशल के बारे में जानें.

mp news
एमपी न्यूज

By

Published : Oct 14, 2021, 6:57 AM IST

आज की खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें

1. क्रूज ड्रग्स केस: आर्यन खान की जमानत याचिका पर आज होगी सुनवाई

मुंबई तट पर एक क्रूज जहाज से प्रतिबंधित मादक पदार्थ जब्त किए जाने के मामले में गिरफ्तार आर्यन खान की जमानत याचिका पर सेशन कोर्ट में आज सुनवाई हुई. इस दौरान कोर्ट में कल तक सुनवाई टाल दी है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

2. राष्ट्रपति कोविंद द्रास में जवानों के साथ मनायेंगे दशहरा

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) जवानों के साथ द्रास में दशहरा (Dussehra) मनायेंगे. आमतौर पर राष्ट्रपति राष्ट्रीय राजधानी में दशहरा मनाते हैं. वह 14 अक्टूबर से दो दिन के दौरे पर लद्दाख और जम्मू कश्मीर जाएंगे.. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर

3. अमित शाह आज गोवा दौरे पर जाएंगे, NFSU की रखेंगे आधारशिला

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बृहस्पतिवार को गोवा की दिन भर की यात्रा पर रहेंगे जहां वह नेशनल फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी (NFSU) की आधारशिला रखेंगे. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.

कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए

1. UPSC चयनित युवाओं को सीएम शिवराज की नसीहत, कहा- 'सिविल सर्विसेस धन कमाने के लिए नहीं, जनता की सेवा के लिए'

यूपीएससी परीक्षा में मध्य प्रदेश से चयनित हुए युवाओं से सीएम शिवराज ने संवाद किया और उनका सम्मान किया. इस दौरान सीएम ने युवाओं को कुछ नसीहतें भी दी. यहां पढ़ें खबर

2. खंडवा के चुनाव में चला 'निक्कर' का चक्कर, कमलनाथ के बयान पर हमलावर हुई बीजेपी फिलहाल फ्रंटफुट पर

मंगलवार को खंडवा में एक चुनावी सभा के दौरान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा पर तंज कसते हुए कहा कि वे जब निक्कर पहनना सीख रहे थे, तब मैं सांसद था. कमलनाथ का यह बयान वीडी शर्मा के उस सवाल के जवाब में सामने आया था जिसमें बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने पूछा था कि कमलनाथ बताएं कि 15 महीने के राज में उन्होंने क्या काम किया. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर

3. कमलनाथ के 'निक्कर' वाले बयान पर वीडी शर्मा का जवाब, मैं संस्कारहीन नहीं, उनपर उम्र का असर

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former Chief Minister Kamal Nath) ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष (BJP State President VD Sharma) पर एक बयान दिया था. इस बयान में कमलनाथ ने कहा था कि जब वीडी शर्मा निक्कर पहनना सीखे थे तब से में सांसद हूं. इस बयान पर वीडी शर्मा ने कहा कि कमलनाथ जी पर उम्र का असर दिखाई दे रहा है. पढ़ें खबर

4. CM शिवराज सिंह पत्नी के साथ पहुंचे सलकनपुर देवी धाम, पूजा कर प्रदेश की सुख समृद्धि की मांगी दूआ

सीहोर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) पत्नी साधना सिंह के साथ सलकनपुर देवी धाम पंहुचे. यहां पर सीएम शिवराज ने मां विजयासन देवी के दरबार में पत्नी साधना सिंह के साथ विधि विधान से पूजा अर्चना की. सीएम चौहान हर वर्ष पत्नी के साथ मां वियजासन देवी के दर्शन करने के लिए सलकनपुर आते है. यहां पढ़ें खबर

5. Navratri 2021: कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए कम्युनिटी लेवल पर हुआ गरबा

भोपाल में कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका के चलते कोरोना प्रोटोकॉल के तहत भले ही नवरात्रि में गरबा और डांडिया के बड़े आयोजनों पर प्रशासन की रोक थी. कोरोना की गाइडलाइन के तहत वैक्सीन की डोज लगवा चुके लोगों को ही गरबा करने की अनुमति दी गई. राजधानी भोपाल में सप्तमी और अष्टमी के दिन गरबा करने की परम्परा रही है. विस्तार से पढ़ें खबर

6. चुनावी रण में 'निक्कर' पर अटके नेता, नरोत्तम मिश्रा ने पूछा-सूट-बूट पहनकर पैदा हुए थे राहुल बाबा

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष पर कमलनाथ के निक्कर बयान पर बवाल थमा नहीं है. अब गृहमंत्री नरोत्तम मित्रा ने पलटवार किया है. उन्होंने पूछा है कि कि राहुल बाबा सूट-बूट पहनकर पैदा हुए थे. उन्होंने कहा कि अब कमलनाथ की उम्र हो गई है. उन्हें ऐसा बयान नहीं देना चाहिए. यहां पढ़ें खबर

7. वीर सावरकर के बारे में झूठ फैलाया गया : राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने कहा, सावरकर के बारे में झूठ फैलाया गया. बार-बार, यह कहा गया कि उन्होंने ब्रिटिश सरकार के समक्ष दया याचिका दायर कर जेल से रिहा करने की मांग की... महात्मा गांधी ने ही उन्हें दया याचिका दायर करने के लिए कहा था. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर

8. राकेश टिकैत बोले- किसानों के लिए कृषि कानून और देश के लिए मोदी काला

किसान यूनियन द्वारा आयोजित स्वर्गीय महेंद्र सिंह टिकैत की याद में दसवें सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पहुंचे राकेश टिकैत ने कहा कि मंत्री पुत्र की गिरफ़्तारी के बाद लखीमपुर मामला शांत नहीं हुआ है. किसानों का आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक मंत्री अजय मिश्र की गिरफ्तारी और बर्खास्तगी नहीं हो जाती. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

9. सावरकर के पोते रंजीत बोले- मुझे नहीं लगता कि गांधी राष्ट्रपिता हैं

वीर सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि गांधी राष्ट्रपिता हैं. भारत जैसे देश का एक राष्ट्रपिता नहीं हो सकता है, हजारों ऐसे हैं जिन्हें भुला दिया गया है. पढ़िए पूरी खबर

10. लखीमपुर हिंसा : कांग्रेस ने राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन, अजय मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग

कांग्रेस के इस 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में राहुल गांधी के अलावा राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, वरिष्ठ नेता एके एंटनी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा शामिल है. प्रतिनिधिमंडल लखीमपुर खीरी मामले पर राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा. ढ़िए पूरी खबर

11. पीएम मोदी ने किया 'गतिशक्ति' योजना का शुभारंभ, बोले- आत्मनिर्भरता का संकल्प होगा पूरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को 'मेगा गतिशक्ति मास्टर प्लान' योजना का अनावरण किया. इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में इंफ्रास्ट्रक्चर का विषय ज्यादातर राजनीतिक दलों की प्राथमिकता से दूर रहा है. ये उनके घोषणा पत्र में भी नजर नहीं आता है. अब तो ये स्थिति आ गई है कि कुछ राजनीतिक दल, देश के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण पर आलोचना करने में गर्व करते हैं.क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

12. पुलवामा में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने जैश का टॉप कमांडर मार गिराया

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. सूचना है कि सुरक्षाबलों ने जैश का आतंकी को मार गिराया है. कश्मीर जोन के आईजी विजय कुमार ने बताया कि मारा गया आतंकी जैश का टॉप कमांडर शमीम अहमद सूफी है. विस्तार से पढ़े पूरी खबर.

SPECIAL

1. IAS में चयनित MP के होनहार: जागृति, अरविंद, दामिनी की संघर्ष गाथा

सीएम शिवराज सिंह ने सिविल सर्विस परीक्षा में सफल हुए एमपी के होनहारों से बात की. इनमें ऐसे अभ्यर्थी भी हैं जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों का सामना करते हुए ये सफलता हासिल की. ईटीवी भारत ने जानी इन होनहारों के संघर्ष की कहानी. विस्तार से पढ़ें खबर

EXPLAINER

1. MP में खाद की किल्लत: अगर नहीं मिली DAP, तो टूट जाएगी अन्नदाता की कमर

मध्य प्रदेश के कई क्षेत्रों में खाद की कमी का भारी संकट (Fertilizer Shortage) खड़ा हो गया है. रबी फसलों की बुआई का समय आ गया है और किसानों के पास खाद नहीं है. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर

2. महंगाई बिगाड़ देगी आपकी थाली का जायका, त्योहारों के सीजन में आसमान छूने लगे प्याज, टमाटर और हरी सब्जियों के दाम

त्योहारों का सीजन आते ही एक बार फिर प्याज और टमाटर के दाम आसमान छूने लगे हैं. प्याज एक बार फिर आम आदमी को रुलाने की तैयारी में नजर आ रहा है. मंडियों में बाहर से प्याज की आवक कम होने और लोकल मार्केट से सप्लाई पूरी न होने के चक्कर में प्याज, टमाटर और दूसरी सब्जियों के दाम बढ़ चुके हैं. यहां पढ़ें खबर

3. सावरकर पर विवाद: पोते रंजीत का औवेसी को जवाब, 5 हजार साल पुराने इतिहास का कोई एक राष्ट्रपिता नहीं हो सकता

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान के बाद सावरकर फिर से सियासत की धुरी बन गए हैं. भागवत और राजनाथ के सावरकर पर दिए बयान पर अब कांग्रेस समेत विपक्षी दलों की तीखी प्रतिक्रिया आ रही है. विस्तार से पढ़ें खबर

4. सावरकर के कौन से माफीनामे पर महात्मा गांधी की एंट्री करवाकर नया विवाद खड़ा कर गए राजनाथ सिंह ?

सावरकर की बात देश की सियासत में गाहे बगाहे हो ही जाती है. सावरकर पर ताजा राग राजनाथ सिंह ने छेड़ा है. उन्होंने सावरकर और गांधी को लेकर कुछ ऐसी बात कही कि सावरकर फिर से चर्चा में आ गए. आखिर राजनाथ सिंह ने ऐसा क्या कहा कि सोशल मीडिया से लेकर सियासी गलियारों तक चर्चा हो रही है ? राजनाथ सिंह की कही बात पर क्या कहते हैं इतिहास के पन्ने? जानने के लिए पढ़िये ईटीवी भारत एक्सप्लेनर

5. महंगाई की चौतरफा मार: आम आदमी की थाली से प्याज-टमाटर गायब, पेट्रोल-डीजल के बाद CNG, PNG की कीमतें चढ़ीं

त्योहारों के सीजन में महंगाई अपने चरम पर पहुंच रही है. आलू प्याज से लेकर टमाटर तक ने खाने का जायका बिगाड़ा है तो पेट्रोल डीजल के साथ सीएनजी और पीएनजी की बढ़ती कीमतों ने घर का बजट बिगाड़ दिया है. कौन कौन सी चीजों पर पड़ी है महंगाई की मार, जानने के लिए पढ़िये पूरी ख़बर.

EXCLUSIVE

1. ETV BHARAT पर कांग्रेस नेत्री संजू जाटव का विस्फोटक इंटरव्यू , जानिए कौन है 'चाइना का माल'

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह(Shivraj Singh Chouhan) को कंस मामा और पृथ्वीपुर से बीजेपी प्रत्याशी को चाइना माल (China Maal)कहने वाली संजू जाटव अपने बयान पर अभी भी कायम हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत में सजू जाटव ने बताया कि क्यों उन्होंने ऐसा कहा. यहां देखें इंटरव्यू

2. CRISP-M टूल से जलवायु परिवर्तन से निपटने की खुली नई संभावनाएं : गिरिराज

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि CRISP-M टूल से ग्रामीण क्षेत्र के लिए जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए नई संभावनाएं एवं अवसर के द्वार खुल जाएंगे.पढ़ें पूरी खबर...

VIDEO

1. Navratri 2021: विदिशा में बना वृंदावन का प्रेम मंदिर, झांकी देखने के लिए उमड़ रही भिड़

विदिशा शहर के करैयाखेड़ा रोड स्थित कालोनी में झांकी के रूप में वृंदावन स्थित प्रेम मंदिर बनाया है. इसमें भक्तों ने दुर्गाजी की प्रतिमा विराजित की है. यह प्रेम मंदिर भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. झांकी का प्रवेश द्वार, मंदिर, लाइटिंग, कृष्ण लीला के दृश्य हूबहू असली प्रेम मंदिर जैसी बनाए गए है.यहां देखें वीडियो

2. बेंगलुरु में देखते-देखते जमींदोज हुई तीन मंजिला इमारत

बेंगलुरु के कमला नगर इलाके में एक तीन मंजिला इमारत ढह गई. रिपोर्टों के अनुसार इमारत जर्जर थी और इमारत के मालिक को बीबीएमपी द्वारा नोटिस जारी किया गया था, जिसमें इमारत को खाली करने का आदेश दिया गया था. घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. फिलहाल राहत और बचाव का कार्य जारी है. क्लिक कर देखेंं पूरा वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details