आज की खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
1. क्रूज ड्रग्स केस: आर्यन खान की जमानत याचिका पर आज होगी सुनवाई
मुंबई तट पर एक क्रूज जहाज से प्रतिबंधित मादक पदार्थ जब्त किए जाने के मामले में गिरफ्तार आर्यन खान की जमानत याचिका पर सेशन कोर्ट में आज सुनवाई हुई. इस दौरान कोर्ट में कल तक सुनवाई टाल दी है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
2. राष्ट्रपति कोविंद द्रास में जवानों के साथ मनायेंगे दशहरा
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) जवानों के साथ द्रास में दशहरा (Dussehra) मनायेंगे. आमतौर पर राष्ट्रपति राष्ट्रीय राजधानी में दशहरा मनाते हैं. वह 14 अक्टूबर से दो दिन के दौरे पर लद्दाख और जम्मू कश्मीर जाएंगे.. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर
3. अमित शाह आज गोवा दौरे पर जाएंगे, NFSU की रखेंगे आधारशिला
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बृहस्पतिवार को गोवा की दिन भर की यात्रा पर रहेंगे जहां वह नेशनल फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी (NFSU) की आधारशिला रखेंगे. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1. UPSC चयनित युवाओं को सीएम शिवराज की नसीहत, कहा- 'सिविल सर्विसेस धन कमाने के लिए नहीं, जनता की सेवा के लिए'
यूपीएससी परीक्षा में मध्य प्रदेश से चयनित हुए युवाओं से सीएम शिवराज ने संवाद किया और उनका सम्मान किया. इस दौरान सीएम ने युवाओं को कुछ नसीहतें भी दी. यहां पढ़ें खबर
2. खंडवा के चुनाव में चला 'निक्कर' का चक्कर, कमलनाथ के बयान पर हमलावर हुई बीजेपी फिलहाल फ्रंटफुट पर
मंगलवार को खंडवा में एक चुनावी सभा के दौरान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा पर तंज कसते हुए कहा कि वे जब निक्कर पहनना सीख रहे थे, तब मैं सांसद था. कमलनाथ का यह बयान वीडी शर्मा के उस सवाल के जवाब में सामने आया था जिसमें बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने पूछा था कि कमलनाथ बताएं कि 15 महीने के राज में उन्होंने क्या काम किया. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर
3. कमलनाथ के 'निक्कर' वाले बयान पर वीडी शर्मा का जवाब, मैं संस्कारहीन नहीं, उनपर उम्र का असर
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former Chief Minister Kamal Nath) ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष (BJP State President VD Sharma) पर एक बयान दिया था. इस बयान में कमलनाथ ने कहा था कि जब वीडी शर्मा निक्कर पहनना सीखे थे तब से में सांसद हूं. इस बयान पर वीडी शर्मा ने कहा कि कमलनाथ जी पर उम्र का असर दिखाई दे रहा है. पढ़ें खबर
4. CM शिवराज सिंह पत्नी के साथ पहुंचे सलकनपुर देवी धाम, पूजा कर प्रदेश की सुख समृद्धि की मांगी दूआ
सीहोर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) पत्नी साधना सिंह के साथ सलकनपुर देवी धाम पंहुचे. यहां पर सीएम शिवराज ने मां विजयासन देवी के दरबार में पत्नी साधना सिंह के साथ विधि विधान से पूजा अर्चना की. सीएम चौहान हर वर्ष पत्नी के साथ मां वियजासन देवी के दर्शन करने के लिए सलकनपुर आते है. यहां पढ़ें खबर
5. Navratri 2021: कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए कम्युनिटी लेवल पर हुआ गरबा
भोपाल में कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका के चलते कोरोना प्रोटोकॉल के तहत भले ही नवरात्रि में गरबा और डांडिया के बड़े आयोजनों पर प्रशासन की रोक थी. कोरोना की गाइडलाइन के तहत वैक्सीन की डोज लगवा चुके लोगों को ही गरबा करने की अनुमति दी गई. राजधानी भोपाल में सप्तमी और अष्टमी के दिन गरबा करने की परम्परा रही है. विस्तार से पढ़ें खबर
6. चुनावी रण में 'निक्कर' पर अटके नेता, नरोत्तम मिश्रा ने पूछा-सूट-बूट पहनकर पैदा हुए थे राहुल बाबा
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष पर कमलनाथ के निक्कर बयान पर बवाल थमा नहीं है. अब गृहमंत्री नरोत्तम मित्रा ने पलटवार किया है. उन्होंने पूछा है कि कि राहुल बाबा सूट-बूट पहनकर पैदा हुए थे. उन्होंने कहा कि अब कमलनाथ की उम्र हो गई है. उन्हें ऐसा बयान नहीं देना चाहिए. यहां पढ़ें खबर
7. वीर सावरकर के बारे में झूठ फैलाया गया : राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह ने कहा, सावरकर के बारे में झूठ फैलाया गया. बार-बार, यह कहा गया कि उन्होंने ब्रिटिश सरकार के समक्ष दया याचिका दायर कर जेल से रिहा करने की मांग की... महात्मा गांधी ने ही उन्हें दया याचिका दायर करने के लिए कहा था. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर
8. राकेश टिकैत बोले- किसानों के लिए कृषि कानून और देश के लिए मोदी काला
किसान यूनियन द्वारा आयोजित स्वर्गीय महेंद्र सिंह टिकैत की याद में दसवें सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पहुंचे राकेश टिकैत ने कहा कि मंत्री पुत्र की गिरफ़्तारी के बाद लखीमपुर मामला शांत नहीं हुआ है. किसानों का आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक मंत्री अजय मिश्र की गिरफ्तारी और बर्खास्तगी नहीं हो जाती. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
9. सावरकर के पोते रंजीत बोले- मुझे नहीं लगता कि गांधी राष्ट्रपिता हैं
वीर सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि गांधी राष्ट्रपिता हैं. भारत जैसे देश का एक राष्ट्रपिता नहीं हो सकता है, हजारों ऐसे हैं जिन्हें भुला दिया गया है. पढ़िए पूरी खबर
10. लखीमपुर हिंसा : कांग्रेस ने राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन, अजय मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग
कांग्रेस के इस 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में राहुल गांधी के अलावा राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, वरिष्ठ नेता एके एंटनी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा शामिल है. प्रतिनिधिमंडल लखीमपुर खीरी मामले पर राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा. पढ़िए पूरी खबर