भोपाल। फसल बीमा की राशि के मुद्दे पर सीएम शिवराज और पूर्व सीएम कमलनाथ आमने-सामने हैं. एक तरफ कमलनाथ फसल बीमा का प्रीमियम कांग्रेस सरकार द्वारा दिए जाने की बात कह रहे हैं, तो वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ पर आरोप लगाते हुए कहा है कि तत्कालीन कमलनाथ सरकार फसल बीमा की राशि तक खा गई. वही कमलनाथ द्वारा उनके नालायक कहे जाने पर सीएम ने कहा कि अगर उन्हें मुझे नालायक कहने से संतुष्टि मिलती है तो वो बोलकर प्रसन्न हो, मुझे इसमें कोई आपत्ति नहीं है.
फसल बीमा योजना की राशि को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पहले कमलनाथ बताए कि उन्होंने फसल बीमा की 2200 करोड़ रुपए की प्रीमियम राशि क्यों जमा नहीं कराई थी. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार की वापसी के कारण ही अभी किसानों को उनका पैसा मिल सका है. हमने सभी किसानों का पूरा पैसा उन्हें दिया है.