मध्य प्रदेश

madhya pradesh

वूमेंस डे पर अनोखा नजारा: महिलाओं के हवाले CM की सुरक्षा

By

Published : Mar 8, 2021, 12:46 PM IST

Updated : Mar 8, 2021, 1:55 PM IST

अंतराराष्ट्रीय महिला दिवस पर भोपाल में अनोखा नजारा देखने मिला, जहां महिलाओं के कंधे पर आज सीएम की सुरक्षा है. महिलाएं पूरी जिम्मेदारी के साथ सीएम की सुरक्षा में तैनात होकर अपने जिम्मेदारी का पालन कर रही हैं.

cms-security-handed-over-to-women-in-madhya-pradesh
सीएम की सुरक्षा में तैनात महिलाएं

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा की जिम्मेदारी महिलाओं के हवाले की गई है. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की प्रशासनिक कामकाज से लेकर सुरक्षा तक की कमान महिलाओं के हाथों में सौंपी गई है. उधर इस नई भूमिका से महिला पुलिस अधिकारी भी उत्साहित हैं.

महिलाओं को मिली सुरक्षा की जिम्मेदारी

सीएम की सुरक्षा में तैनात महिला पुलिसकर्मी

महिलाओं को मिली सुरक्षा की जिम्मेदारीअंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री के स्टॉफ में महिला अधिकारी कर्मचारियों की भूमिका संभाल रही हैं. मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में उपसचिव वंदना मेहरा को ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी बनाया गया है.

सदन से लेकर सड़क तक महिलाएं संभालेंगी एमपी की कमान

  • भोपाल में सीएसपी बिट्टू शर्मा को मुख्यमंत्री सुरक्षा का डीएसपी बनाया गया है.
  • मुख्यमंत्री के कार की जिम्मेदारी टीआई रेणु मुराव, योगिता सातन कर, उप निरीक्षक निशा अहिरवार, कंचन राजपूत, रिचा त्रिपाठी मेघा गोयल को सौंपी गई है.
  • मुख्यमंत्री की सारथी यानी वाहन की ड्राइवर की जिम्मेदारी आरआई इरशाद निभा रही हैं.
  • महिला कॉन्स्टेबल में सपना सीमा चंदावर के अलावा सीएम हाउस पर सावित्री देवी चौरसिया, गीता दांगी और नगीना मालवीय ड्यूटी कर रही है.
  • वहीं निरीक्षक आकांक्षा शर्मा, अर्चना तिवारी, पीएसओ मुख्यमंत्री के साथ दिन भर ड्यूटी कर रही है.
  • आर्म्स गार्ड के रूप में महिला कॉन्स्टेबल मीरा सिंह और सोनल पाराशर जिम्मेदारी निभा रही है.
  • महिला पुलिसकर्मी बोली यह हमारे लिए गौरव की बात

महिला पुलिसकर्मी बोली यह हमारे लिए गौरव की बात

मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात महिलाओं के मुताबिक सीएम की सुरक्षा में तैनात होना उनके लिए गौरव और जिम्मेदारी दोनों की बात है. मुख्यमंत्री कारपेट की कमान संभाल रही निरीक्षक रेणु मुराद का कहना है कि मुख्यमंत्री कारकेट बहुत ही जिम्मेदारी बाला काम है क्योंकि उनके कंधों पर प्रदेश के मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था की कमान होती है. यह हम सभी महिलाओं के लिए गौरव का पल भी है.

Last Updated : Mar 8, 2021, 1:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details