भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टर-कमिश्नर कांफ्रेंस में स्वेच्छानुदान राशि में देरी के मामले में आधा दर्जन कलेक्टरों को फटकार लगाई. इन कलेक्टरों ने स्वेच्छानुदान की राशि जारी करने में सात दिन से ज्यादा का समय लगाया. वहीं व्यापारी को फर्जी प्रकरण में फंसाने के मामले में मुख्यमंत्री ने कड़ी नाराजगी जताई. मुख्यमंत्री ने दोषी अधिकारी कर्मचारी को बर्खास्त करने के निर्देश दिए हैं. साढ़े सात घंटे चली मैराथन बैठक में मुख्यमंत्री ने सख्त रूख दिखाते हुए कहा कि जो अधिकारी बेहतर काम करेंगे, वहीं जिले में रह पाएंगे. सभी जिलों को हर माह एजेंडा दिया जाएगा, जिस पर उन्हें काम करना होगा. अधिकारियों को रोजमर्रा के काम प्रभावित किए बिना इन्हें करना होगा.
कलेक्टर-एसपी को लगी फटकार
बैठक में मुख्यमंत्री ने नीमच जिले में एक व्यापारी को फर्जी अफीम प्रकरण में फंसाने के मामले में मुख्यमंत्री ने कड़ी नाराजगी जताई. मुख्यमंत्री ने कहा कि गड़बड़ी करने वाले पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों को बर्खास्त करने की कार्रवाई की जाएगी. मुख्यमंत्री ने स्वेच्छानुदान राशि में देरी के मामले में आधा दर्जन कलेक्टर्स को फटकार लगाई. मुख्यमंत्री ने कहा कि बीमार लोगों के साथ यह नाइंसाफी है. दतिया, राजगढ़, रीवा, सिंगरौली, मंडला, मंदसौर, सागर, रायसेन, छतरपुर, देवास, जबलपुर, गुना, अशोकनगर सहित कई जिलों ने स्वेच्छानुदान में सात दिन से ज्यादा समय लगाया.
नेगेटिव खबरों पर जिलों से मांगी रिपोर्ट
राज्य मंत्रालय में वीडिया कांफ्रेंसिंग के जरिए आयोजित कलेक्टर-कमिश्नर कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सभी कलेक्टर रूटीन गवर्नेंस और फोकस एजेंडा इसके लिए पूरी ताकत से काम करें. आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के रोडमैप को समय सीमा पर जमीन पर उतारना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जो बेहतर काम करेगा उसे सराहा जाएगा, गलती होने पर हटाने में देरी नहीं होगी. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी जनता से संवाद बनाएं. मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा मीडिया में दिखाई गई जिलों की नकारात्मक खबरों को लेकर आधा दर्जन जिलों द्वारा जवाब न दिए जाने पर मुख्यमंत्री ने कड़ी नाराजगी जताई. कटनी, डिंडौरी, पन्ना, टीकमगढ़, धार, खरगौन, खंडवा, होशंगााबाद और उज्जैन जिला द्वारा जानकारी न दिए जाने पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताई. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जिलों की रेटिंग तय होगी और इसके लिए सीएम डैश बोर्ड शुरू किया जा रहा है.