भोपाल। रीवा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री की मौजूदगी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किसानों की आय दोगुनी होने के बयान को लेकर कमलनाथ ने सरकार पर निशाना साधा है. कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के बयान को लेकर कहा है कि पिछले साल 22 मार्च को कृषि पर बनी स्थाई समिति ने संसद में अपनी रिपोर्ट पेश कर बताया था कि प्रदेश के किसानों की मासिक आय 9740 से घटकर 8340 हो गई है. सीएम शिवराज ने पीएम मोदी के सामने जो बयान दिया है. यह दावा आखिर उन्होंने किस रिपोर्ट के आधार पर किया है.
कमलनाथ ने ट्वीट कर पूछा सवाल: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि मध्यप्रदेश विधानसभा में सीएम शिवराज के वर्तमान कार्यकाल में विधायकों ने कई बार किसानों की आमदनी दोगुनी होने को लेकर सवाल पूछा है, लेकिन एक सवाल के उत्तर में भी किसानों की आमदनी दोगुनी होने की बात सरकार ने नहीं बताई. यहां तक की 22 मार्च 2022 को कृषि पर बनी स्थाई समिति ने संसद में अपनी रिपोर्ट में बताया था कि प्रदेश के किसानों की मासिक आय ₹9740 से घटकर 8339 रुपए हो गई है.