भोपाल।सीधी में बीते दिन हैवानियत की हदें पार कर देने वाली घटना सामने आई है, इस घटना ने प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है. वहीं सीएम ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही. वहीं इस दौरान सीएम ने कहा कि शादी के लिए लड़कियों की उम्र 21 साल होनी चाहिए.
सीएम ने कहा कि अभी बेटियों की शादी की उम्र 18 साल है, लेकिन पूरी परिपक्वता के लिए उनकी उम्र बढ़ाकर 21 साल होनी चाहिए. सीएम ने कहा कि पीएम मोदी ने कई पोर्न जैसी बेवसाइट बंद कराई जो गलत थी, इसके लिए पीएम मोदी के लिए धन्यवाद करता हूं. वहीं सीएम ने कहा कि पोर्न एक ऐसी चीज है जो मानसिकता को बिगाड़ता है, इसके लिए भी क्या किया जा सकता है, इस बारे में भी सोचेंगे.
सीएम ने सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश
भोपाल के मिंटो हॉल में महिला सुरक्षा को लेकर जन जागरूकता अभियान सम्मान कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि मां बेटियों के सम्मान से खेलने वालों के खिलाफ सरकार बेहद सख्त है और ऐसे लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला अपराध को जड़ से खत्म करने के लिए मानसिकता बदलने और जागरूकता लाने की जरूरत है. सरकार अपराधियों के खिलाफ बेहद सख्त है. बेटियों और महिलाओं की इज्जत से खेलने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा.सीधी की घटना को लेकर सीएम शिवराज ने कहा कि घटना के सभी आरोपियों को पकड़ लिया गया है. इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें:सीधी में गैंगरेप: घटना पर बोले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, कहा- दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई