भोपाल|कोरोना की स्थिति और व्यवस्थाओं को लेकर मंत्रालय में सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई, इस समीक्षा बैठक के दौरान प्रदेश की वर्तमान स्थिति की रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों से ली गई, साथ ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर करने के निर्देश दिए हैं. इस बैठक के दौरान स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, डीजीपी विवेक जौहरी, एसीएस हैल्थ मोहम्मद सुलेमान आदि उपस्थित रहे.
समीक्षा बैठक के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि, प्रदेश में स्वास्थ्य अधोसंरचना और सेवाओं को उत्कृष्ट बनाया है, जिससे कोरोना के उपरांत भी हम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दे सकें. उन्होंने कहा कि, प्रदेश में वर्तमान में कोरोना मरीजों के लिए 35 हजार बैड की व्यवस्था की गई है, जो कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए पर्याप्त है. इसे बढ़ाकर एक लाख किया जाए. जिलों में पदस्थ किए जाने वाले मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अच्छी सेवाएं दें, ये सुनिश्चित किया जाए.
अब 11 दिन में मरीज होंगे डिस्चार्ज
बैठक के दौरान बताया गया कि, आईसीएमआर की नई गाइड लाइन के अनुसार अब कोरोना नेगेटिव आने पर 11 दिन में ही मरीज को डिस्चार्ज किया जा सकेगा, पहले ये अवधि 14 दिन की थी.
संक्रमित क्षेत्र पूरी तरह रहे सील
मुख्यमंत्री ने नीमच जिले की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि, संक्रमित क्षेत्र पूरी तरह सील रहे. संक्रमित मरीजों की पूरी कांटेक्ट ट्रेसिंग करें, साथ ही पूरी सावधानी रखें.
उज्जैन में 132 डिस्चार्ज हुए
उज्जैन जिले की समीक्षा के दौरान बताया गया कि, वहां स्थिति बेहतर हुई है. अब तक 132 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं और संक्रमित मरीजों की संख्या 87 रह गई हैं. आरडी गार्डी अस्पताल की व्यवस्थाएं भी सुधर गई हैं. ट्रामा सेंटर में कोविड अस्पताल 3- 4 दिन में प्रारंभ हो जाएगा. मुख्यमंत्री ने व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया.
पहला प्रकरण आया है, पूरी सावधानी रखें
सीएम ने सीधी जिले की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि, वहां पहला प्रकरण आया है, पूरी सावधानी रखें, जिससे संक्रमण आगे न बढ़े. मरीज की कांटेक्ट ट्रेसिंग कर सभी का टेस्ट करें. मुरैना जिले को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठकें नियमित किए जाने के निर्देश दिए गए.