मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम ने कहा हॉस्पिटल 6 घंटे पहले दें ऑक्सीजन की कमी की सूचना

कोरोना को रोकने के लिए सीएम चौहान ने बैठक ली. बैठक में सीएम ने निर्देश दिए हैं, कि हॉस्पिटल 6 घंटे पहले ऑक्सीजन की कमी की सूचना भेजें. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की मैपिंग शुरू की जाए.

CM Chauhan took a meeting
सीएम चौहान ने बैठक ली बैठक

By

Published : Apr 28, 2021, 2:26 PM IST

भोपाल।कोरोना नियंत्रण की बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने निर्देश दिए हैं, कि हॉस्पिटल 6 घंटे पहले ऑक्सीजन की कमी की सूचना भेजें. कई हॉस्पिटल एक घंटे पहले इसकी सूचना दे रहे हैं, ऐसे में ऑक्सीजन की कमी की पूर्ति करना मुश्किल हो जाता है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की मैपिंग शुरू की जाए. यहां उपयोग होने वाली ऑक्सीजन का चार्ट तैयार करें. सीएम ने सभी कलेक्टर्स से ऑक्सीजन की आपूर्ति के नए स्रोत खोजने के लिए भी कहा है. खासतौर से कई क्षेत्रों में बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट को शुरू कराया जाए.

  • बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट को शुरू किया जाए

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सीएम हाउस से वीडियो कांफ्रेंस को संबोधित किया. बैठक में प्रभारी मंत्री, कलेक्टर, कमिश्नर, आईजी, अधीक्षक और जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्य शामिल हुए. बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि पीथमपुर में बड़े ऑक्सीजन प्लांट बंद थे, जिन्हें चालू किया गया है. अब पीथमपुर में करीब 32 मेट्रिक टन ऑक्सीजन मिलेगी. मालनपुर में भी ऑक्सीजन प्लांट शुरू करने के सीएम ने निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा कि प्रदेश में पहले से तय 8 में से 7 ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो चुके हैं. पूरे प्रदेश में छोटे-बड़े मिलाकर 58 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं. 4 हजार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदने के ऑर्डर दिए जा चुके हैं. सीएम ने कहा कि हॉस्पिटल में ऑक्सीजन के उपयोग का ऑडिट किया जाए. खंडवा जैसे जिलों में ऑक्सीजन के ऑडिट के बाद बेवजह ऑक्सीजन की खपत बंद हुई है.

अस्पताल में CMO की गुंडागर्दी! शव मांगने पर दे दनादन, तमाशबीन बनी पुलिस

  • कर्मचारियों के परिजनों की मदद के लिए बनेगी योजना

सीएम ने कहा कि रेमडेसिविर इंजेक्शन की सप्लाई लगातार की जा रही है. काढ़ा वितरण का काम भी किया जा रहा है. किल कोरोना अभियान 2 तेजी से शुरू किया जा चुका है. संक्रमित ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता सहित पूरे अमले को इसमें लगाया गया है. सीएम ने कहा कि कोरोना से जान गंवाने वाले सरकारी कर्मचारियों के परिजनों की मदद के लिए योजना बनाई जा रही है. उधर स्ट्रीट वेंडर्स के खातों में भी सरकार 30 अप्रैल को एक-एक हजार रुपए की राशि खाते में डालेगी. वहीं किसानों को भी जल्द ही संबोधित करूंगा. सीएम ने कहा कि उपार्जन का कार्य कोविड गाइडलाइन का ध्यान रखकर किया जाए. किसानों के गेहूं का एक-एक दाना खरीदा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details