भोपाल। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा में पूछे गए भील जनजाति के सवाल पर मचे बवाल के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जांच के आदेश दिए हैं, मुख्यमंत्री कमलनाथ ने घटना को निंदनीय बताते हुए कहा कि इसके लिए निश्चित तौर पर दोषियों को दंड मिलना चाहिए, ताकि इस तरह की घटना दोबारा न हो.
MPPSC की परीक्षा में भीलों पर पूछे गए विवादित सवाल की होगी जांचः मुख्यमंत्री - भोपाल न्यूज
MPPSC परीक्षा में भील जनजाति पर पूछे गए सवाल पर मचे बवाल के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जांच के आदेश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने घटना को निंदनीय बताते हुए कहा कि इस मामले में दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर लिखा कि मैंने जीवन भर आदिवासी समुदाय, भील जनजाति और इस समुदाय की सभी जनजातियों का बेहद सम्मान किया है, मैंने इस वर्ग के उत्थान और हित के लिए जीवन भर कई कार्य किए हैं. मेरा इस वर्ग से शुरूआत से जुड़ाव रहा है. मेरी सरकार भी इस वर्ग के उत्थान और भलाई के लिए निरंतर कार्य कर रही है.
एमपीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में भील जनजाति को लेकर आपत्तिजनक सवाल पूछा गया था. इसमें भीलों को आपराधिक प्रवृत्ति का बताया गया था और ऑप्शन दिया गया था कि भील धन उपार्जन के लिए गैर वैधानिक और अनैतिक काम में लिप्त है. जिसके बाद से ही इसका विरोध हो रहा है.