भोपाल/उज्जैन।मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि आज के दिन हमारी सेना ने पाकिस्तान के 93 हजार सैनिकों को बंधक बना लिया था. चंगेज खान के प्लान को भारतीय सेना ने फेल कर दिया था..आज के दिन हम अमर शहीदों को स्मरण कर रहे हैं. जिन्होंने हमें यह गौरवशाली दिन दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी चाहते हैं कि हम और अच्छा काम करें. लगातार काम के प्रति, विकास के प्रति जो दृष्टि दी है, उससे भारत की स्थिति दुनिया में बहुत अच्छी हुई है.
विकसित भारत संकल्प यात्रा :मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार के साथ ही केंद्र सरकार के लोकप्रिय कामों को जनता तक पहुंचाना चाहते हैं. भारतीय जनता पार्टी सरकार की योजनाओं का लाभ सभी लोगों को मिले, यह हम कोशिश कर रहे हैं. सीएम ने कहा कि कल भी मैंने इस संबंध में दो बैठकें ली थीं. जब सीएम मोहन यादव से पूछा गया कि आपके मंत्रिमंडल का फैसला कब होगा और आपका दिल्ली दौरा भी हैं, इस सवाल को मोहन यादव टाल गए. उन्होंने कहा कि अभी विकसित भारत की संकल्प यात्रा के बारे में प्लान तैयार किया है. प्रधानमंत्री मोदी मध्यप्रदेश सहित पांच राज्यों में विकसित भारत संकल्प यात्राओं के शुभारंभ से वर्चुअली जुड़ेंगे.