कैबिनेट मीटिंग से पहले शिवराज से मिले सीएम मोहन, बंद कमरे की बैठक में क्या हो गया तय - कैबिनेट बैठक से पहले शिवराज मोहन की बैठक
Mohan Yadav Meet Former CM: एमपी के मुखिया डॉ. मोहन यादव पूर्व सीएम शिवराज से मुलाकात करने उनके निवास पर पहुंचे. यहां दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे में करीब आधा घंटे बैठक हुई. सीएम और मौजूदा सीएम की इस मुलाकात अब चर्चा का विषय बन गई है.
भोपाल।एमपी के नए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज अचानक पूर्व सीएम शिवराज से मुलाकात करने उनके निवास पर पहुंचे. मोहन यादव ने ये मुलाकात अपनी नई कैबिनेट की पहली बैठक के एन पहले की है. अब इस मुलाकात को लेकर चर्चाएं हैं कि आखिर कैबिनेट की बैठक के पहले मोहन की शिवराज से मुलाकात का एजेंडा क्या क्या रहा होगा.
अचानक शिवराज से मुलाकात को क्यों पहुंचे मोहन: एमपी में जिस तरह से बीजेपी में पीढ़ी परिवर्तन या कहें कि सत्ता परिवर्तन हुआ है. जिस तरह से लाड़ली बहनों के बीच से शिवराज को वापस लाओ की मांग उठी. उस सब ने ने बीजेपी को एमपी में मिली बड़ी जीत के बीच भी अंदरुनी दरार के लिए जगह छोड़ी है. हालंकि वो सतह पर दिखाई नहीं देती. ऐसे में अपनी नई कैबिनेट के गठन के बाद और पहली कैबिनेट की बैठक से एन पहले सीएम मोहन यादव का शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात के लिए जाना कई कयासों को जगह देता है.
पूर्व सीएम से मिलने पहुंचे सीएम मोहन यादव
वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक प्रकाश भटनागर कहते हैं 'इसे सौजन्य मुलाकात की तरह भी देखा जा सकता है. शिवराज केवल पूर्व मुखयमंत्री नहीं है. सरकार चलाने का उन्हें दीर्घ अनुभव है. तो अगर नए नए बने मुख्यमंत्री किसी राय मशविरे के लिए भी जाएं तो उसमें क्या हैरत की बात नहीं.'
दोनों के बीच आंधा घंटा कमराबंद चर्चा: सीएम मोहन यादव और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के बीच करीब आधा घंटा कमरा बंद बैठक चली. बैठक का एजेंडा बाहर नहीं आ सका. इस मुलाकात को लेकर चर्चे इसलिए भी हैं, क्योंकि अब तक मोहन कैबिनेट के मंत्रियों को विभागों का बंटवारा नहीं हुआ है. निगाहें इस पर है कि किसे कौन सा विभाग दिया जाता है. क्या सांसदों को ही भारी भरकम महकमें दिए जाएंगे. सियासी गलियारों में इसे लेकर चर्चाएं हैं कि आधा घंटे की इस कमराबंद बैठक का एजेंडा क्या था. किन मुद्दों पर पूर्व और मौजूदा सीएम के बीच चर्चा हुई है.