भोपाल। पूरा देश आज स्वामी विवेकानंद की जयंती मना रहा है. स्वामी विवेकानंद जयंती को देश में युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है. राजधानी भोपाल में राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में युवा उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया. इससे पहले प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव ने साथियों के साथ पतंगबाजी की. इस दौरान उनके मंत्रिमंडल के सदस्य विश्वास सारंग ने भी साथ में पतंग उड़ाई. इसके साथ ही युवा उत्सव कार्यक्रम में द्रोणाचार्य अवॉर्डी व भारतीय हॉकी टीम के कोच, पैरा कैनो खिलाड़ी और मनीष कौरव, घुड़सवार, पैरा एथलीटों को सम्मानित कर बधाई दी.
इन खिलाड़ियों को किया सम्मानित
सीएम ने द्रोणाचार्य अवॉर्डी व हॉकी टीम के कोच शिवेंद्र सिंह, पैरा कैनो खिलाड़ी प्राची यादव और मनीष कौरव, अंतरराष्ट्रीय पैरा खिलाड़ी एथलीट गजेंद्र सिंह व घुड़सवार सुदीप्ति हजेला को सम्मानित कर बधाई दी. साथ ही सीएम ने शूटिंग में प्रीति रजक, अंतरराष्ट्रीय जूडो खिलाड़ी कपिल परमार परमार, वाटर स्पोटर्स की सेलिंग खिलाड़ी नेहा ठाकुर, पैरा शूटिंग खिलाड़ी रुबीना फ्रांसिस, पैरा कैनो खिलाड़ी अर्जुन सिंह को सम्मानित किया.
सीएम ने की पतंजगाबाजी
जब सीएम मोहन यादव कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग के साथ पतंगबाजी कर रहे थे, तो इस दौरान साथ में खड़े साथियों ने पतंग से पेंच लड़ाने को लेकर आवाज लगानी शुरू की. तभी हंसी मजाक का दौर चल पड़ा. हालांकि सीएम ने थोड़ी देर डोर संभाली. बाद में दूसरी पतंग के साथ विश्वास सारंग भी पतंग उड़ाते रहे. बाद में दोनों की पतंगे दूर आसमान में उड़ती दिखाई दी.
मकर सक्रांति पर उड़ाते हैं पतंग
मकर संक्रांति का त्यौहार भारत के लगभग सभी हिस्से में बड़े धूम-धाम के साथ मनाया जाता है. इस साल 14 जनवरी 2024 को यह पर्व भारत में मनाया जाएगा. इस पावन दिन के शुभ मौके पर सूर्य की पूजा करना और नर्मदा स्नान करना भी बहुत अच्छा माना जाता है.