मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मोहन यादव की डिनर डिप्लोमेसी, CM बनने के बाद पहली बार सभी विधायकों को रात्रि भोज पर किया आमंत्रित

Mohan Yadav Dinner Diplomacy: एमपी में मंत्रिमंडल गठन से पहले मोहन यादव ने विधायकों के लिए डिनर का आयोजन किया है. इस डिनर डिप्लोमेसी में सभी विधायकों यानि सत्ता और विपक्ष को आमंत्रित किया गया है.

Mohan Yadav Dinner Diplomacy
सीएम मोहन यादव की डिनर डिप्लोमेसी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 19, 2023, 3:18 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने साथी विधायकों को उनके निवास पर डिनर के लिए आमंत्रित किया है. मुख्यमंत्री बनने के बाद मोहन यादव ने सभी को रात्रि भोज पर आमंत्रित किया है. खास बात भी है कि इसमें सभी विधायकों यानि सत्ता और विपक्ष को आमंत्रित किया गया है. सीएम बनने के बाद मोहन यादव ने भोज की इस परंपरा को आगे बढ़ाया है. बता दें इससे पहले पूर्व सीएम शिवराज सिंह भी अपने साथियों को भोज पर आमंत्रित करते रहे हैं. वे बीजेपी विधायकों को भोज पर आमंत्रित किया करते थे, लेकिन मोहन यादव ने सभी को न्योता भेजा है.

मोहन की डिनर डिप्लोमेसी: मोहन यादव के सीएम बनते ही डिनर डिप्लोमेसी देखने को मिली है. इस भोज के जरिए मोहन यादव सभी वरिष्ठों से मुलाकात करेंगे. जहां वे ये जताने की कोशिश करेंगे कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और उनके बीच अच्छा सामंजस्य है और आगे भी बना रहेगा.

आज रात विंध्य कोठी में विधायकों का भोज: इस डिनर की खासियत ये है कि इसमें विपक्ष के विधायकों को भी शामिल होने का न्यौता दिया गया है, हालांकि ये गौर करने वाली बात होगी कि विपक्ष से कौन-कौन आता है.

एक साथ बैठे बीजेपी के सभी विधायक

जल्द हो सकता है कैबिनेट विस्तार:वहीं दूसरी तरफ मध्यप्रदेश में मंत्री पद को लेकर कवायद जारी है. यहां इस बार मंत्री पद को लेकर एक अनार और सौ बीमार जैसी स्थिति बनी हुई है. बीजेपी ने इस बार 163 सीटें जीती हैं. पेंच इस बार ये फंसा है कि पहली बार के विधायक को मंत्री बनाया जाए या फिर सांसदों को मौका दिया जाए. इस कशमकश में अभी तक मंत्रिमंडल का गठन प्रदेश में नहीं हो पाया है.

यहां पढ़ें...

नए सीएम का मंत्रिमंडल गठन:नए सीएम मोहन यादव को नए मंत्रिमंडल का गठन भी करना है. दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं से मीटिंग भी हो चुकी है. अब सबको मोहन यादव के कैबिनेट का इंतजार है. इसके पहले मोहन इस भोज के जरिए सबसे मिलना चाहते हैं और लोगों के मन भी टटोल लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details