भोपाल।मध्य प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिसके चलते शासन और प्रशासन दोनों ही युद्धस्तर पर इस महामारी को रोकने में जुटे हुए हैं. वहीं सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान लगातार मीटिंग पर मीटिंग कर रहे हैं. इसी कड़ी में वे आज कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जुटे नर्सिंग स्टाफ, स्वास्थ्य कार्यकर्ता और कर्मचारियों के साथ संवाद करेंगे. इस दौरान कर्मचारियों की समस्याएं, अनुभव और सुझाव भी सुने जाएंगे.
आज कोरोना फाइटर्स के साथ संवाद करेंगे सीएम शिवराज - corona in mp
शिवराज सिंह चौहान आज कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जुटे नर्सिंग स्टाफ, स्वास्थ्य कार्यकर्ता और कर्मचारियों के साथ संवाद करेंगे. इस दौरान कर्मचारियों की समस्याएं,अनुभव और सुझाव भी सुने जाएंगे.
आज कोरोना फाइटर्स के साथ संवाद करेंगे सीएम शिवराज
बता दें मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित 221 मरीज पाये गए हैं जबकि 15 मरीजों की मौत हो चुकी है. सबसे ज्यादा मामले इंदौर में 135 और भोपाल में 45 आए हैं, जो कि शासन और प्रशासन दोनों के लिए ही चिंता का सबब बने हुए हैं.