भोपाल| जनता की समस्याओं, शिकायतों के समाधान के लिए पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने समाधान ऑनलाइन, सीएम हेल्पलाइन और लोक सेवा गारंटी अधिनियम शुरू की थी, लेकिन मुख्यमंत्री कमलनाथ इनके परिणामों से खुश नहीं है. उन्होंने जनता की समस्याओं का जल्द निदान हो सके, इसके लिए 9 जुलाई से जन अधिकार कार्यक्रम शुरू करने का निर्णय लिया है.
शिवराज की CM हेल्पलाइन से नाखुश कमलनाथ, 9 जुलाई से करेंगे जन अधिकार कार्यक्रम की शुरुआत - कमलनाथ करेंगे जन अधिाकार कार्यक्रम की शुरूआत
जनता की समस्याओं का जल्द निदान हो सके, इसके लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 9 जुलाई से जन अधिकार कार्यक्रम शुरू करने का निर्णय लिया है.
यह कार्यक्रम हर माह के दूसरे मंगलवार को आयोजित किया जाएगा. मुख्यमंत्री कमलनाथ खुद वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के सभी आला अधिकारियों से रूबरू होंगे. सीएम के निर्देशानुसार जन अधिकार कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर ली गई है. प्रदेश की आम जनता की समस्याओं, शिकायतों के सुनिश्चित और संतोषजनक समाधान के लिए राज्य सरकार, जन अधिकार कार्यक्रम शुरू करने जा रही है.
कमलनाथ के निर्देश के बाद राज्य शासन ने सीएम हेल्पलाइन और लोक सेवा गारंटी अधिनियम के जरिए दी जाने वाली सेवाओं की समीक्षा के लिए यह कार्यक्रम शुरू करने का निर्णय लिया है.