मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कल दिल्ली में कांग्रेस की 'भारत बचाओ रैली', सीएम कमलनाथ होंगे शामिल

लोकसभा चुनाव में करारी मात के बाद एक बार फिर कांग्रेस दोबारा खड़ा होने की कवायद में जुट गई है. इसके मद्देनजर कांग्रेस शनिवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में 'भारत बचाओ रैली' कर रही है. जिसमें मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और स्वास्थ्य मंत्री भी शामिल होंगे.

statement of Minister tulsi Silawat
मंत्री तुलसी सिलावट का बयान

By

Published : Dec 13, 2019, 8:38 PM IST

भोपाल। दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस शनिवार को मोदी सरकार के खिलाफ भारत बचाओ रैली करेगी. इसमें देशभर से कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचेंगे. एमपी के सीएम कमलनाथ के साथ स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट भी दिल्ली के लिए रवाना होंगे. इस प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस देश में गिरती अर्थव्यवस्था, बढ़ती बेरोजगारी समेत किसानों की समस्याओं जैसे मुद्दे उठाकर सरकार को घेरने का करेगी.

मंत्री तुलसी सिलावट का बयान


तुलसी सिलावट ने कहा कि केंद्र सरकार मध्यप्रदेश के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. एमपी के लोगों को साथ भेदभाव किया जा रहा है. योजनाओं में कटौती की जा रही है. उन्होंने बताया कि मनमोहन सरकार के वक्त किसानों को जो आवंटन होता था उसमें बीजेपी सरकार ने कमी की है. इसी के खिलाफ मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ पूरे प्रदेश की जनता दिल्ली जा रही है. इस रैली को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह संबोधित करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details