भोपाल। मध्यप्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के चलचे तापमान में गिरावट आई है, लेकिन लेकिन राजनीतिक गलियारों में गरमाहट बनी हुई है. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्विटर पर लिखा कि वैसे तो बारिश से राजनीति का कोई लेना-देना नहीं रहता, पर कुछ लोगों ने इसे राजनीति व हमारी सरकार से जोड़ दिया. उस दिन से ही इंद्र देवता प्रदेश पर इतने मेहरबान हैं कि बारिश रुक ही नहीं रही है. चारों ओर पानी ही पानी दिख रहा है, सारा सूखा खत्म हो गया है.
कांग्रेस सरकार पर बरस रही इंद्रदेव की कृपा, शिवराज सिंह पर कमलनाथ का तंज - congress government
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान तंज कसा है, उन्होंने लिखा कि जिस दिन उन्होंने सूखे को हमारी सरकार से जोड़ा, उसी दिन से इंद्र देवता की कृपा बरस रही है.
सीएम कमलनाथ vs शिवराज सिंह चौहान
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस ट्वीट के जरिए पूर्व सीएम शिवराज सिंह को जवाब दिया है क्योंकि कुछ समय पहले शिवराज सिंह ने ही बारिश नहीं होने पर इस तरह के सवाल किये थे, अब देखना होगा कि शिवराज सिंह इस पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं.