भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार और सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट के मध्य एमओयू पर साइन किया गया, जिसके तहत मध्यप्रदेश आरोग्यम हेल्थ और वेलनेस सेंटर्स के माध्यम से प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाया जाएगा. एमओयू पर राज्य शासन की ओर से मुख्य सचिव एसआर मोहंती और वाइस प्रसिडेंट दोराबजी टाटा ट्रस्ट व मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव विजय सिंह ने हस्ताक्षर किए.
सीएम ने कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले शासन का ये लक्ष्य है. गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की सुनिश्चित डिलीवरी के लिए एक मजबूत निगरानी तंत्र और नई सोच के साथ काम करने की जरूरत है. 23 जिले में 5 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर स्वास्थ्य विभाग और सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट प्रदेश के 23 उच्च प्राथमिकता वाले जिलों में प्रारंभिक तौर पर प्रति जिले में 5 कुल 115 चिह्नित हैल्थ एंड वेलनेस के क्षेत्र में तकनीकी और प्रबंधकीय सहयोग से कार्य करेगा.