मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हेल्थ-वेलनेस के लिए राज्य सरकार ने सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट के साथ MOU साइन किया - sir dorabji tata trust

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट के साथ MOU साइन किया है.

cm kamalnath signs mou
सरकार ने साईन किया MOU

By

Published : Feb 26, 2020, 8:12 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार और सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट के मध्य एमओयू पर साइन किया गया, जिसके तहत मध्यप्रदेश आरोग्यम हेल्थ और वेलनेस सेंटर्स के माध्यम से प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाया जाएगा. एमओयू पर राज्य शासन की ओर से मुख्य सचिव एसआर मोहंती और वाइस प्रसिडेंट दोराबजी टाटा ट्रस्ट व मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव विजय सिंह ने हस्ताक्षर किए.

सरकार ने साईन किया MOU

सीएम ने कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले शासन का ये लक्ष्य है. गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की सुनिश्चित डिलीवरी के लिए एक मजबूत निगरानी तंत्र और नई सोच के साथ काम करने की जरूरत है. 23 जिले में 5 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर स्वास्थ्य विभाग और सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट प्रदेश के 23 उच्च प्राथमिकता वाले जिलों में प्रारंभिक तौर पर प्रति जिले में 5 कुल 115 चिह्नित हैल्थ एंड वेलनेस के क्षेत्र में तकनीकी और प्रबंधकीय सहयोग से कार्य करेगा.

चौथे वर्ष में टाटा ट्रस्ट 500 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के क्षेत्र में सहयोग का विस्तार करेगा, इनमें से प्रत्येक जिले के एक शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के अंतर्गत नागरिकों का इलेक्ट्रॉनिक रिकार्ड संधारित किया जाएगा. इसके अतिरिक्त उच्च जोखिम युक्त गर्भवती महिलाओं, डायबिटीज, हाइपरटेंशन और कैंसर के जटिल मामले का रेफरल और आवश्यक फॉलो-अप से संबंधित कार्यों में भी टाटा ट्रस्ट सहयोग करेगी.

विशेषज्ञों की तकनीकी समिति इस योजना का क्रियान्वयन करेगी, स्वास्थ्य कर्मियों का दक्षता संवर्धन जिला एम एंड ई अधिकारी विकास खंड स्तरीय कार्यक्रम प्रबंधकों एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का दक्षता संवर्धन भी ट्रस्ट करेगा. प्रशिक्षण के लिए सामग्री चिकित्सा महाविद्यालयों तथा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भोपाल के सहयोग से उपलब्ध कराई जाएगी. समय-समय पर मॉनीटरिंग के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं सर दोराबजी ट्रस्ट की ओर से एक समिति बनाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details