भोपाल। कमलनाथ ने मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद दिल्ली में स्थित बंगले को खाली कर दिया है. अब देश की राजधानी में उनका नया पता मध्यप्रदेश भवन होगा. जिस बंगले को उन्होंने खाली किया है, जो उन्हें 1998 में बतौर सांसद दिया गया था. नियम के अनुसार अब कमलनाथ सांसद नहीं बल्कि प्रदेश मुख्यमंत्री हैं, इसलिए वे मध्यप्रदेश भवन में रहेंगे.
दिल्ली में बदला सीएम कमलनाथ का पता, अब मध्यप्रदेश भवन नया ठिकाना - madhayapradesh bhavan
सीएम कमलनाथ ने बतौर सांसद दिल्ली में मिले बंगले को खाली कर दिया है. वे 21 सालों से इस बंगले में रह रहे थे. लेकिन दिल्ली में अब उनका नया पता मध्य प्रदेश भवन होगा.
बता दें दिल्ली के तुगलग रोड पर स्थित बंगला नंबर 1 सीएम कमलाथ की पहचना बन गया था. जिसमें उन्होंने सांसद से लेकर केंद्रीय मंत्री तक का सफर तय किया था. लेकिन उन्होंने यह बंगला नहीं छोड़ा. जिसे अब मुख्यमंत्री बनने बाद उन्होंने खाली कर सीपीडब्ल्यूडी को सौंप दिया है. दिल्ली में सीएम कमलनाथ के सभी काम इसी बंगले से होते थे. वे 21 सालों से बंगले में रह रहे थे.
कमलनाथ ने सीएम बनने के बाद छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया और विधानसभा चुनाव लड़कर विधायक चुने गए. जिसके चलते उनका पता भी बदल गया. सीएम कमलनाथ से पहले भी इससे पहले भी कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद का चुनाव हार जाने के बाद दिल्ली में स्थित बंगला खाली कर दिया था.