मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए सीएम कमलनाथ, कहा- मध्यप्रदेश बनेगा फूड प्रोसेसिंग की राजधानी - राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस

दिल्ली में हुई राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस की बैठक में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने फ़ूड प्रोसेसिंग सेक्टर के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की. इस दौरान उन्होंने सेक्टर से जुड़ी समस्याओं और सुझावों पर चर्चा की. सीएम कमलनाथ ने कहा कि वो प्रदेश में हॉर्टिकल्चर, एग्रीकल्चर और फ़ूड प्रोसेसिंग सेक्टर को प्राथमिकता दे रहे हैं.

cm kamalnath
दिल्ली में आयोजित राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस

By

Published : Feb 14, 2020, 8:15 PM IST

Updated : Feb 14, 2020, 9:11 PM IST

दिल्ली/भोपाल।मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राजधानी दिल्ली में फूड प्रोसेसिंग और टेक्सटाइल उद्योग के प्रतिनिधियों के साथ एक राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया. कमलनाथ ने कहा है कि वो मध्यप्रदेश को फूड प्रोसेसिंग की राजधानी बनाना चाहते हैं. इस राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस के दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने उद्योग जगत से जुड़े लोगों के साथ प्रदेश में उद्योग को बढ़ावा देने पर चर्चा की.

दिल्ली में आयोजित राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस

सीएम कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश का भविष्य कृषि पर निर्भर है और उसमें भी हॉर्टिकल्चर महत्वपूर्ण है. वो युवाओं को भी क्षेत्र से जोड़ना चाहते हैं और ये तब तक संभव नहीं है, जब तक इसके लिए उपयुक्त बाजार और उद्योग ना लगाए जाएं.

बैठक के खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने उद्योगपतियों से महत्वपूर्ण सुझाव भी लिए हैं और उनकी शिकायतें भी सुनी हैं. आने वाले समय में इस पर काम किया जाएगा और मध्य प्रदेश के लिए ज्यादा से ज्यादा निवेश सुनिश्चित करेंगे. फूड प्रोसेसिंग उद्योग से जुड़े प्रतिनिधियों के साथ हुई राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस से पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ ने टेक्सटाइल उद्योग से जुड़े प्रतिनिधियों के साथ बैठक की थी.

सीएम कमलनाथ ने कहा था कि मध्य प्रदेश में उद्योग लगेंगे तो उससे पूरे देश को फायदा होगा.उद्योग को बढ़ावा देने के लिए नीतिगत बदलाव के भी संकेत कमलनाथ ने दिए हैं और ये स्पष्ट कहा है कि सरकार की तरफ से कम से कम हस्तक्षेप रखने पर जोर दिया जाएगा और तमाम तरह की लाइसेंस अनुमति की प्रक्रिया को ऑनलाइन किया जाएगा. कमलनाथ ने कहा है कि मध्यप्रदेश में उद्योग जगत के लिए अपार संभावनाएं हैं और इन संभावनाओं को अवसर में बदलना सरकार का लक्ष्य है.

Last Updated : Feb 14, 2020, 9:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details