मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम कमलनाथ ने 2 दिवसीय IFS समिट का किया शुभारंभ, कहा- सबका लक्ष्य विकास होना चाहिए - CM Kamal Nath

भोपाल में सीएम कमलनाथ ने वानिकी सम्मेलन और IFS समिट का शुभारंभ किया. इस दौरान विभाग के कई अधिकारी और वन मंत्री मौजूद रहे.

CM KamalNath launches two-day forestry conference and IFS summit in bhopal
IFS(भारतीय वन सेवा) समिट

By

Published : Feb 22, 2020, 3:13 PM IST

भोपाल। सीएम कमलनाथ ने दो दिवसीय वानिकी सम्मेलन और IFS(भारतीय वन सेवा) समिट का शुभारंभ किया. इस दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सबका लक्ष्य एक ही है इसलिए हमें आपस में कोआर्डिनेशन के साथ काम करना चाहिए.

सीएम कमलनाथ का बयान

प्रशासनिक अकेडमी में आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन में प्रदेश भर के DFO और विभाग के सभी बड़े अधिकारी शामिल हुए. इस दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ ने संबोधित करते हुए कहा कि 'मध्य प्रदेश में सबसे बड़ी संपत्ति है और यहां के खनिज जिस पर हमें गर्व है आज सब कुछ बदल गया है. गांव की तस्वीर बदल गई है, लेकिन हमारी सोच आज भी वैसी ही है और शायद यही वजह है कि आपसी टकराव के चलते हम कुछ बेहतर नहीं कर पाते.'

वन मंत्री उंमग सिंघार का बयान

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि 'आपसी मन मुटाव नहीं होना चाहिए. सभी का लक्ष्य प्रदेश का विकास है ऐसे में समन्वय के साथ काम कर हमें अपने फॉरेस्ट में विकास कार्य करने होंगे.' इसके साथ ही वन मंत्री उमंग सिंघार ने सीएम कमलनाथ से मांग की है कि 'कलेक्टरों की तरह वन विभाग के अधिकारियों को वित्तीय और ट्रांसफर के अधिकार दिए जाए.'

बता दें, दो दिवसीय इस सम्मेलन में वन विभाग के अधिकार वानिकी को किस तरह से विकसित कर सकते हैं उस पर अलग-अलग सेशन आयोजित किया जा रहा है. साथ ही 23 फरवरी को IFS(भारतीय वन सेवा) समिट में स्पोर्ट्स और सांस्कृतिक कार्य्रकम आयोजित किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details