मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'नेहरू एवं शिक्षा' कार्यक्रम में पहुंचे सीएम कमलनाथ, एक्जीबिशन का किया शुभारंभ - बरकतउल्ला विश्वविद्यालय

बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में आयोजित 'नेहरू एवं शिक्षा' कार्यक्रम में सीएम कमलनाथ ने शिरकत की और छात्रों द्वारा तैयार किए गए पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू के जीवन पर आधारित एक्जीबिशन का शुभारंभ भी किया.

'नेहरू एवं शिक्षा' कार्यक्रम में पहुंचे सीएम कमलनाथ

By

Published : Nov 14, 2019, 2:37 PM IST

भोपाल। भूतपूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की 130वीं जयंती पर बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में'नेहरू एवं शिक्षा'कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें मुख्यमंत्री कमनलाथ ने शिरकत करते हुए पूर्व पीएम जवाहर लाल नेहरू के जीवन परिचय पर आधारित एक्जीबिशन का शुभारंभ भी किया. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छात्रों को नेहरू के जीवन परिचय पर एक व्याख्यान भी दिया.

सीएम कमलनाथ ने कहा कि जवाहरलाल नेहरू ने देश को एक नई दिशा दी है. पूरा देश आज एक झंडे के नीचे खड़ा है. उन्होंने बताया कि जब वह देहरादून के बोर्डिंग स्कूल से पढ़ाई करे थे, तब जवाहरलाल नेहरू से उनकी पहली मुलाकात हुई थी. कमलनाथ ने कहा कि उस वक्त पूर्व पीएम नेहरू को वे नाना नाम से बुलाते थे.

'नेहरू एवं शिक्षा' कार्यक्रम में पहुंचे सीएम कमलनाथ

प्रदेश की शिक्षा प्रणाली पर बात करते हुए सीएम कमलनाथ ने कहा कि 50 साल पहले की शिक्षा और आज की शिक्षा में जमीन-आसमान का अंतर है. आज इंटरनेट का युग है. बच्चों के लिए ई-लर्निंग जैसी सुविधाएं हैं. सीएम कमलनाथ ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू की आधुनिक भारत बनाने की सोच थी.

प्रदेश में बाल युवा क्लब के गठन का भी आश्वासन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि इससे विद्यार्थी पढ़ाई के साथ एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज से जुड़ सकेंगे. कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी, जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा भी शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details