मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जब मैं शिवराज से नाराज नहीं होता, तो सिंधिया से कैसी नाराजगी- सीएम कमलनाथ - jyodiratidye scindia

ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच चल रही उनकी तकरार की अटकलों पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विराम लगा दिया है. उन्होंने कहा कि जब मैं शिवराज से नाराज नहीं होता तो सिंधिया से कैसी नाराजगी.

cm kamalnath gave statement on dispute with jyodiratidye scindia
सीएम कमलनाथ ने बोला सिंधिया से कैसी नाराजगी

By

Published : Feb 18, 2020, 2:13 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 2:32 PM IST

भोपाल । कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया से अनबन की खबरों के बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मेरी किसी से कोई नाराजगी नहीं है. कमलनाथ ने कहा कि जब मैं शिवराज सिंह चौहान से नाराज नहीं होता तो ज्योतिरादित्य से कैसी नाराजगी. हालांकि विपक्षी नेता के साथ नाम जोड़े जाने के बयान के सियासी पंडित कुछ और मायने निकाल रहे हैं. माना जा रहा है कि प्रदेश के शीर्ष नेताओं के बीच सब कुछ ठीक नहीं है.

सीएम कमलनाथ ने बोला सिंधिया से कैसी नाराजगी

सीएम कमलनाथ ने लगाया अटकलों पर विराम

दोनों नेताओं के बीच चल रही नाराजगी को लेकर आज मिंटो हॉल में आयोजित कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ से सवाल किया गया कि क्या सिंधिया और आपके बीच विवाद चल रहा है, तो मुख्यमंत्री ने पूछा कि कैसा विवाद. जब सिंधिया को लेकर उनकी नाराजगी के बारे में पूछा गया तो कमलनाथ ने कहा कि मैं किसी से नाराज नहीं होता. जब मैं शिवराज से नाराज नहीं हूं तो सिंधिया से कैसी नाराजगी.

ये भी पढ़ें:-'महाराज' को मिला कमलनाथ के 'सेनापतियों' का साथ, कहा- 'सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरेगी पूरी कांग्रेस'

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने क्या कहा था ?

पिछले दिनों ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बयान दिया था कि अगर चुनावी वादे पूरे नहीं हुए तो प्रदेश सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे. सिंधिया के इस बयान ने राजनीति का पारा चढ़ा दिया था. वहीं सिंधिया के बयान पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि उन्हें सड़कों पर उतरना हैं तो उतर जाएं.

Last Updated : Feb 18, 2020, 2:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details