भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भोपाल के लाल परेड ग्राउंड से 45 जननी एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह एंबुलेंस मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में भेजी जाएंगी. कार्यक्रम के बाद स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि इससे प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था और बेहतर होंगी.
45 जननी एंबुलेंस को सीएम कमलनाथ ने दिखाई हरी झंडी, स्वास्थ्य मंत्री ने बेहतर सेवाओं का दिया आश्वासन - bhopal news
मंगलवार को सीएम कमलनाथ ने 45 जननी एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. कार्यक्रम के बाद उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाएं और भी बेहतर होंगी.
![45 जननी एंबुलेंस को सीएम कमलनाथ ने दिखाई हरी झंडी, स्वास्थ्य मंत्री ने बेहतर सेवाओं का दिया आश्वासन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4756345-thumbnail-3x2-bhopal.jpg)
दरअसल, मध्यप्रदेश में संजीवनी 108 जननी एक्सप्रेस सेवा का संचालन मध्य प्रदेश के सभी जिलों में किया जा रहा है. यह सेवा 24 घंटे उपलब्ध है. इस सेवा के तहत प्रदेश के सभी जिलों में 737 संजीवनी जननी एंबुलेंस सेवा का संचालन किया जा रहा है. इसमें से 2.5 लाख किलोमीटर चल चुकी या 5 साल से अधिक पुराने हो चुके वाहनों को रिप्लेस किया जा रहा है.
ऐसे 45 एंबुलेंस को रिप्लेस किया गया है. इनके स्थान पर नए 45 एंबुलेंस को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने लाल परेड ग्राउंड से हरी झंडी दिखाकर जिलों के लिए रवाना किया. कार्यक्रम के बाद स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि इससे प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था और बेहतर होगी. उन्होंने कहा प्रदेश सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सजग है और इस दिशा में लगातार काम कर रही है.