भोपाल। सीएम कमलनाथ ने कांग्रेस की भारत बचाओ रैली से लौट रहे कार्यकर्ता की सड़क दुर्घटना में मौत हो जाने पर शोक व्यक्त किया है. सड़क हादसे में भिंड जिले के मुरावली गांव के रहने वाले धनजू वंशकार की मौत हो गई थी. मंत्री गोविंद सिंह से जानकारी लेने के बाद सीएम कमलनाथ ने हादसे पर ट्वीट कर दुख जताया. सीएम कमलनाथ ने मृतक के परिजनों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है.
कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत पर सीएम ने जताया दुख, भारत बचाओ रैली से लौटते वक्त सड़क हादसे में हुई मौत - भारत बचाओ रैली
दिल्ली में आयोजित कांग्रेस की भारत बचाओ रैली से लौट रहे एक कार्यकर्ता की सड़क दुर्घटना में मौत हो जाने पर सीएम कमलनाथ ने दुख जताया है.
कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत पर सीएम ने जताया दुख
ट्रक से हुआ हादसा
कांग्रेस ने केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ दिल्ली में भारत बचाओ रैली का आयोजन किया था. रैली के खत्म हो जाने के बाद कार्यकर्ताओं से भरी एक बस लौट रही थी. तभी पलवल के पास नाश्ते के लिए बस को रोका गया. यहीं एक ट्रक ने कांग्रेस कार्यकर्ता को कुचल दिया.