होशंगाबद। होशंगाबाद और इटारसी के बीच हुए सड़क हादसे में मध्यप्रदेश हॉकी के चार खिलाड़ियों की मौत हो गई है. घटना के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हादसे पर दुःख जताया और पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद का भरोसा दिया है. पूर्व सीएम शिवराज सिंह के अलावा कमलनाथ सरकार के खेल मंत्री जीतू पटवारी, जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने भी हादसे पर शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं.
सड़क हादसे में 4 हॉकी खिलाड़ियों की मौत, सीएम कमलनाथ समेत कई नेताओं ने जताया दुःख - मुख्यमंत्री कमलनाथ
होशंगाबाद में एनएच-69 पर हुए भीषण सड़क हादसे में नेशनल लेवल के 4 हॉकी खिलाड़ियों की मौत पर सीएम कमलनाथ समेत अन्य नेताओं ने दुःख जताया है. सभी खिलाड़ी मध्यप्रदेश के थे और एमपी एकेडमी भोपाल में खेलते थे.
होशंगाबाद सड़क हादसा
सभी खिलाड़ी होशंगाबाद में आयोजित मेजर ध्यानचंद हॉकी टूर्नामेंट में शामिल होने होशंगाबाद जा रहे थे. हादसे के वक्त खिलाड़ी कार में सवार थे, जो अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार सड़क किनारे बने एक गड्ढे जा गिरी. घटना के बाद मृतकों और घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है.
Last Updated : Oct 14, 2019, 11:44 AM IST