भोपाल। बीजेपी द्वारा कमलनाथ सरकार को अस्थिर करने की कोशिश के बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपना बयान जारी किया है. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि भाजपा माफियाओं के साथ मिलकर कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा है कि हमारी सरकार द्वारा भूमाफिया, संगठित अपराध माफिया, नकली दवाओं के व्यापार और शुद्ध के लिए युद्ध अभियान जो चलाया जा रहा है. जो भाजपा के 15 साल के राज्य में पनपा था. इससे परेशान होकर माफियाओं के साथ षड्यंत्र रचकर सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की जा रही है.
सीएम कमलनाथ ने कहा कि हमने हर बार बहुमत सिद्ध किया है और भाजपा को हर बार मुंह की खानी पड़ी है. भाजपा के मंसूबे कभी सफल नहीं होंगे. मध्यप्रदेश की जनता को इन माफियाओं से मुक्त कराने और प्रदेश को माफिया मुक्त बनाने का अभियान भाजपा को रास नहीं आ रहा है. इन माफियाओं के धनबल के दम पर वो साजिश कर अलोकतांत्रिक तरीके से सत्ता में आने के मंसूबे पाल रही है. भाजपा का लोकतंत्र में विश्वास नहीं है, उनका विश्वास साजिश, षड़यंत्र और धनबल में है.