भोपाल। बाल दिवस के मौके पर क्विज प्रतियोगिता में चयनित बच्चों को मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलवाया गया. इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री से बच्चों ने अपने मनचाहे प्रश्नों के उत्तर पूछे, जिसके जवाब सीएम कमलनाथ ने बेबाकी से दिए.
सीएम कमलनाथ ने बच्चों के साथ खेला क्रिकेट बाल दिवस पर मुख्यमंत्री का एक अलग ही रूप नजर आया. यहां बच्चों के साथ कमलनाथ खुद भी बच्चे बने नजर आए. एक तरफ उन्होंने बच्चों के साथ जमकर क्रिकेट खेली, तो वहीं एक छोटे बच्चे के साथ फुटबॉल खेलने का भी लुत्फ उठाया.
बाल दिवस पर बच्चों को सम्मानित किया गया बच्चों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि आज आप लोगों के साथ खेलते हुए मुझे अपने बचपन की याद फिर से तरोताजा हो गई है.
बच्चों के सवालों का जवाब देते सीएम कमलनाथ इस मुलाकात के दौरान बच्चों का उन्होंने परिचय लिया. इसके अलावा कार्यक्रम समाप्ति के बाद सभी बच्चों को पुरस्कार भी दिया. कार्यक्रम के दौरान प्रदेशभर के कई जिलों से आए हुए इन बच्चों ने राजनीति से लेकर प्रदेश की व्यवस्था तक को लेकर अपने सीएम से सवाल पूछे. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी बच्चों से उसके पूछे गए हर सवाल का पूरी बेबाकी से जवाब दिया.
बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते सीएम कमलनाथ यहां तक कि उन्होंने अपने निजी जीवन से जुड़ी हुई बातों को भी बच्चों के साथ साझा किया.
छोटे बच्चे के साथ फुटबॉल खेलते मुख्यमंत्री