केंद्र की हाई पावर कमेटी में सीएम कमलनाथ को मिली जगह, सुझाव के लिए कमेटी को मिला दो माह का वक्त - सदस्य
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को नीति आयोग के कृषि क्षेत्र की हाई पावर कमेटी में शामिल किया गया है. ये कमेटी दो महीनों में खेती-किसानी से जुड़े सुझाव केंद्र सरकार को सौंपेगी.
![केंद्र की हाई पावर कमेटी में सीएम कमलनाथ को मिली जगह, सुझाव के लिए कमेटी को मिला दो माह का वक्त](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3736774-958-3736774-1562166549992.jpg)
भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ को नीति आयोग की कृषि क्षेत्र की हाई पावर कमेटी में शामिल किया गया है. ये समिति कृषि क्षेत्र में हो रहे बदलाव और किसानों की आय बढ़ाने के लिए 2 माह के अंदर सुझाव केंद्र सरकार को सौंपेगी. सीएम के समिति में शामिल किए जाने पर कांग्रेस का कहना है कि अपने 6 माह के छोटे से कार्यकाल में मुख्यमंत्री के किसान हितैषी फैसले और उनके अनुभव को देखते हुए कमेटी में उन्हें स्थान दिया गया है, जिसका देश भर के किसानों को लाभ होगा.
मोदी सरकार ने खेती को लाभ का धंधा बनाने और किसानों की आय बढ़ाने के लिए 2022 तक का लक्ष्य रखा है. इसे देखते हुए नीति आयोग ने कृषि क्षेत्र में हो रहे बदलाव और किसानों की आय बढ़ाने वाले सुधारों की अनुशंसा के लिए कमेटी गठित की है. ये कमेटी दो महीने तक इन बिंदुओं पर विचार कर केंद्र की सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.