भोपाल। कमलनाथ सरकार प्रदेश के संविदा कर्मचारियों को बड़ी सौगात देने जा रही है. प्रदेश सरकार ने घोषणा की है कि निकाले गए संविदा कर्मचारियों को वापस नौकरी पर रखा जाएगा. साथ ही विभागों में जो पद खाली हैं उनमें संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा. मंत्रालय में हुई अधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इससे संबंधित निर्देश दिए हैं.
संविदा कर्मियों को कमलनाथ का तोहफा, निकाले गए कर्मचारियों की होगी बहाली - भोपाल न्यूज
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने संविदा कर्मचारियों के हित में बड़ी घोषणा की है. सरकार की घोषणा के मुताबिक निकाले गए संविदा कर्मचारियों को वापस नौकरी पर रखा जाएगा.
बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि विभागों में संविदा कर्मचारियों को नियमित पद का 90 फीसदी वेतन दिया जाए. वहीं महिला बाल विकास विभाग में संविदा सुपरवाइजर के वेतन में रक्षाबंधन के पहले 90 फ़ीसदी के हिसाब से वेतन मैं बढ़ोतरी की जाए. बैठक में तय किया गया कि यदि कोई प्रोजेक्ट बंद हो गया हो जिसकी वजह से संविदा कर्मचारियों को निकाल दिया गया हो, ऐसे कर्मचारियों को दूसरे प्रोजेक्ट में रखा जाए.
वहीं नौकरी के दौरान संविदा कर्मचारी की कोई गड़बड़ी अगर सामने आती है तो नियमित कर्मचारी की तरह उसके खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाए. सरकार के इस फैसले से प्रदेश के 72 हजार संविदा कर्मचारियों को लाभ मिलेगा. साथ ही सरकार ने यह फैसला दिया है कि अब कोई भी संविदा कर्मचारी नौकरी से नहीं निकाला जाएगा.