भोपाल। मध्यप्रदेश में चल रही सियासी हलचल के बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ अलग ही अंदाज में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं. यादव समाज के सम्मेलन में हरिवंश राय बच्चन की अग्निपथ कविता को ट्वीट कर संदेश देते हैं. अब उन्होंने ब्लॉग लिखकर कहा है कि, मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि बीजेपी के नेताओं को सत्ता का लालच इस कदर है कि वे प्रदेश के नागरिकों के प्रजातंत्रीय निर्णय की ही सौदेबाजी करने लगेंगे. उन्होंने लिखा कि आज सचमुच बीजेपी नेताओं के इस अशोभनीय आचरण ने मध्यप्रदेश के इतिहास और वैभवशाली विरासत को कलंकित करने की कोशिश की है.
उन्होंने कहा कि मैं हतप्रभ हूं कि बीजेपी को आखिर इस कदाचरण की प्रेरणा मिली कहां से है? क्या ये लोग उन माफियाओं से प्रेरित हैं, जिन्हें मैं जड़ से मिटा देना चाहता हूं? क्या ये लोग उन मिलावटखोरों के प्रभाव में है, जिनसे मैं प्रदेश को मुक्त करने का संकल्प ले चुका हूं? क्या इन्होंने इस षड़यंत्र की कुचेष्टा उन रेत माफियाओं और वसूली माफियाओं के साथ मिलकर की है, जिनके खिलाफ मैने लड़ाई का शंखनाद किया है और प्रदेश के राजस्व को पांच गुना बढ़ाकर रेत माफियाओं की कमर तोड़ दी है? आज प्रदेश में बीजेपी नेताओं ने ना सिर्फ प्रदेश सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की है, बल्कि उन्होंने प्रदेश के विकास पर सीधा आक्रमण किया है. प्रदेश में धीरे-धीरे आ रहे निवेश और उसकी असीम संभावनाओं को आघात पहुंचाने की धृष्टता की है.