मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

64वें साल में मध्यप्रदेश ने किया प्रवेश, सीएम कमलनाथ ने दी शुभकामनाएं

मध्यप्रदेश अपनी स्थापना के 64वें वर्ष में प्रवेश करने जा रहा है. प्रदेश की स्थापना एक नवंबर 1956 को हुई थी. इस मौके पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी.

सीएम कमलनाथ ने दी स्थापना दिवस की शुभकामनाएं

By

Published : Nov 1, 2019, 8:30 AM IST

Updated : Nov 1, 2019, 8:38 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश आज अपनी स्थापना के 64वें साल में प्रवेश करने जा रहा है. इस मौके पर प्रदेश के बेहतर भविष्य की कामना करते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी.

प्रदेश निर्माताओं को नमन

सीएम कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश के निर्माण में जिन्होंने योगदान दिया है. साथ ही जो आने वाले कल के प्रदेश निर्माण में लगे हैं, उन्हें भी नमन है. विदेश में रहकर जो प्रदेश की खबूसरत वादियों और सुनहरें पलों को याद करते हैं, उन्हें भी शुभकामनाएं.

सर्वधर्म समभाव प्रदेश की पहचान

सीएम कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश बहुत लंबा सफर तय कर चुका है. प्रदेश सिर्फ सांस्कृतिक विरासत, प्राकृतिक सौंदर्य, स्मारक होने के कारण बस शानदार राज्य नहीं है. यहां की पहचान शांतिप्रिय माहौल, सर्वधर्म समभाव है. प्रदेश में मेहनती लोग रहते हैं. जो अपने खून-पसीने से प्रदेश के बुलंदी की इबारत लिखते हैं.

आकर्षित करती प्राकृतिक छटाएं

मध्यप्रदेश का नैसर्गिक वातावरण सबको आकर्षित करता है. मां नर्मदा की धाराएं, कान्हा नेशनल पार्क, खजुराहो का शिल्प, महेश्वर के किले और घाट, चंदेरी की साड़ी और टाइगर प्रदेश की पहचान हैं.

सबसे बड़ी पूंजी है युवा

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बेहतर भविष्य की संभावनाओं को तलासते हुए कहा कि प्रदेश अब जल्द नया मुकाम हासिल करेगा. प्रदेश के उत्साही और प्रतिभाशाली युवा चमत्कार करने की योग्यता रखते हैं. किसान अपने कौशल से दुनिया में कमाल कर सकते हैं. आत्मविश्वास, ऊर्जा, प्रतिभा और ज्ञान से प्रदेश में आमूल-चूल परिवर्तन होंगे. प्रदेश को आगे बढ़ाने में हर व्याक्ति की समान जिम्मेदारी है.

भविष्य में इन क्षेत्र में बदलाव जरुरी

सीएम कमलनाथ ने कहा कि वर्तमान का बेहतर प्रबंधन और भविष्य की उत्कृष्ट प्लानिंग जरुरी है. हमें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का सहारा लेने की आवश्कता है. रोजगार के अवसर पैदा करना सरकार की पहली प्राथमिकता है.

Last Updated : Nov 1, 2019, 8:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details