भोपाल।मुख्यमंत्री कमलनाथ भोपाल के टी.टी. नगर स्टेडियम में एकलव्य आवासीय विद्यालयों की राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे. प्रतियोगिता पांच दिनों तक चलेगी. समारोह में केन्द्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा और प्रदेश के आदिम जाति कल्याण मंत्री ओमकार सिंह मरकाम भी शामिल होंगे.
पांच दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 23 राज्यों के 284 एकलव्य आवासीय विद्यालयों के 4 हजार खिलाड़ी भाग लेंगे. इस प्रतियोगिता में 15 खेल विधाओं में खिलाड़ी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. पांच दिन तक चलने वाली राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह 13 दिसम्बर को टी.टी. नगर स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा.