मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम कमलनाथ करेंगे राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ, पांच दिन चलेगी प्रतियोगिता

मुख्यमंत्री कमलनाथ भोपाल के टी.टी. नगर स्टेडियम में एकलव्य आवासीय विद्यालयों की राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे. ये प्रतियोगिता पांच दिनों तक चलेगी.

CM Kamal Nath
राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे सीएम

By

Published : Dec 9, 2019, 9:04 AM IST

भोपाल।मुख्यमंत्री कमलनाथ भोपाल के टी.टी. नगर स्टेडियम में एकलव्य आवासीय विद्यालयों की राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे. प्रतियोगिता पांच दिनों तक चलेगी. समारोह में केन्द्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा और प्रदेश के आदिम जाति कल्याण मंत्री ओमकार सिंह मरकाम भी शामिल होंगे.

पांच दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 23 राज्यों के 284 एकलव्य आवासीय विद्यालयों के 4 हजार खिलाड़ी भाग लेंगे. इस प्रतियोगिता में 15 खेल विधाओं में खिलाड़ी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. पांच दिन तक चलने वाली राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह 13 दिसम्बर को टी.टी. नगर स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा.

इन मैदानों में होगें ये खेल

  • टी.टी. नगर स्टेडियम में एथलेटिक्स, बेडमिंटन, कबड्डी, करांटे, बॉक्सिंग, कुश्ती, बॉस्केटबॉल, ताईक्वांडो और टेबल-टेनिस
  • मोतीलाल नेहरू स्टेडियम और एमव्हीएम ग्राउण्ड में फुटबाल प्रतियोगिता होगी.
  • अंकुर स्कूल 6 नम्बर स्टॉप स्थित खेल मैदान में तीरंदाजी प्रतियोगिता
  • लाल परेड ग्राउण्ड पर खो-खो और हैण्डबॉल
  • मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में हॉकी और प्रकाश तरुण पुष्कर में तैराकी प्रतियोगिता होगी.

राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के प्रवेश पास वितरण की व्यवस्था टी.टी. नगर स्टेडियम, भोपाल के कन्ट्रोल रूम में की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details