भोपाल| बैंक धोखाधड़ी केस में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी को गिरफ्तार कर लिया गया है. रतुल पुरी की गिरफ्तारी प्रवर्तन निदेशालय ने की है. जब इस मामले में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ से सवाल पूछा गया, तो वो बोलने से बचते नजर आए और सवाल को अनसुना करते हुए अपनी गाड़ी में बैठ गए.
भांजे रतुल पुरी की गिरफ्तारी पर बोलने से बचते नजर आए CM कमलनाथ - bhopal news
सीएम कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी की गिरफ्तारी ईडी ने की है. इस मामले में मीडिया के सवालों से कमलनाथ बचते नजर आए और अपनी गाड़ी में बैठकर चले गए.
इस पूरे मामले में रतुल पुरी पर शनिवार को सीबीआई ने केस दर्ज किया था. ये मामला सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को 354.51 करोड़ रुपए की चपत लगाने से जुड़ा हुआ है. रतुल के अलावा एमबीआईएल के प्रबंध निदेशक दीपक पुरी, कंपनी के पूर्णकालिक निदेशक और उनकी पत्नी नीता पुरी, एमबीआईएल के पूर्व कार्यकारी निदेशक रतुल पुरी, निदेशक संजय जैन, विनीत शर्मा और अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी, दुर्व्यवहार और आपराधिक साजिश रचने का मामला दर्ज किया गया है.
कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी पर अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर डील में 3600 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है. रतुल पुरी पर उनकी कंपनी के जरिए कथित तौर पर रिश्वत लेने का आरोप है. प्रवर्तन निदेशालय का आरोप है कि रतुल पुरी की स्वामित्व वाली कंपनी से जुड़े खातों का उपयोग रिश्वत की रकम लेने के लिए किया गया है.