छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा में सोमवार रात को एक बस के खाई में गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई थी. हादसे में करीब 30 लोग घायल हुए हैं. घायल लोगों से मुख्यमंत्री कमलनाथ अस्पताल में मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने घायलों से बातचीत कर हालचाल पूछा.
घायलों से मिलने पहुंचे सीएम कमलनाथ, मृतकों के परिजनों के लिए 5 लाख के मुआवजे का ऐलान - श्रद्धांजलि
घायलों से मिलने के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे नकुल नाथ मतृकों को श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंचकर शोक व्यक्त किया. उन्होंने मृतक के परिजनों को पांच-पांच लाख रूपए देने की घोषणा के साथ सड़क हादसे की पूर्ण जांच करने के आदेश दिये.
सीएम कमलनाथ
घायलों से मिलने के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ ने मृतकों को श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंचकर शोक जताया. उन्होंने मृतक के परिजनों को पांच-पांच लाख रूपए देने की घोषणा के साथ सड़क हादसे की पूर्ण जांच करने के आदेश दिये.
मृतकों के परिजनों ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से शिकायत करते हुए कहा कि हादसा ड्राइवर की लापवाही से हुआ है. उन्होंने कहा कि पहले भी इस ट्रैवल कंपनी के कारण कई हादसे हो चुके हैं.