भोपाल। मध्यप्रदेश का खाली खजाना भरने और रोजगार पैदा करने के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ देश के बड़े उद्योगपतियों के बीच निवेश की संभावनाएं टटोल रहे हैं. मुंबई में मुकेश अंबानी से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज मिलिंद देवड़ा और कुमार मंगलम जैसे बड़े उद्योगपतियों से मुलाकात की. इस दौरान उद्योगपतियों के सामने प्रदेश में निवेश की संभावित सेक्टरों का प्रेजेंटेशन किया गया. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राउंड टेबल बैठक में आज करीब 35 उद्योगपतियों से चर्चा की.
CM कमलनाथ ने मुंबई में उद्योगपति कुमार मंगलम और मिलिंद देवड़ा से की मुलाकात
रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज मिलिंद देवड़ा और कुमार मंगलम जैसे बड़े उद्योगपतियों से मुलाकात की.
बता दें कि अक्टूबर माह में इंदौर में होने वाले इन्वेस्टर्स समिट से पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ खुद सीधे देश के बड़े उद्योगपतियों से मुलाकात कर प्रदेश में निवेश की संभावनाओं को खोज रहे हैं. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बुधवार रात रिलायंस ग्रुप के मुकेश अंबानी के साथ डिनर किया. जिसके बाद सीएम कमलनाथ ने ब्रेकफास्ट पर मिलिंद देवड़ा और लंच पर कुमार मंगलम से चर्चा की. इसके अलावा 35 बड़े उद्योगपतियों के साथ राउंड टेबल बैठक भी रखी गई.
राउंड टेबल बैठक में बजाज फाइनेंस के एमडी संजीव बजाज, टाटा कैपिटल लिमिटेड के बिजनेस हेड कश्मीरा मेवावाला, थाई सन ग्रुप इंडस्ट्री के सीईओ विवेक भाटिया, एचडीएफसी बैंक के ग्रुप हेड राकेश सिंह, रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्टाफ चेयरमैन निलेश मोदी, रिलायंस इंडस्ट्री के बिजनेस यूनिट हेड संजय राय, हिंदुजा ग्रुप हेड कॉरपोरेट आर केनन, इंडोस्पेस के मैनेजिंग डायरेक्टर राहुल नायर सहित कई उद्योगपति शामिल हुए.