भोपाल| मध्यप्रदेश के नए राज्यपाल लालजी टंडन के शपथ लेने के बाद आज मुख्यमंत्री कमलनाथ उनसे मिलने पहुंचे. मुख्यमंत्री और राज्यपाल के बीच तकरीबन एक घंटे से ज्यादा मुलाकात का दौर चला. मुलाकात करने के बाद सीएम कमलनाथ ने कहा कि ये सौजन्य भेंट है, उनके बीच सरकार के कामकाज के बारे में चर्चा हुई है.
राज्यपाल से मिलने पहुंचे सीएम कमलनाथ, मंत्रिमंडल विस्तार की बातों से किया साफ इनकार - हिन्दी न्यूज
मध्यप्रदेश के नए राज्यपाल लालजी टंडन से मुख्यमंत्री कमलनाथ मिलने पहुंचे. मंत्रिमंडल विस्तार की संभावनाओं को सीएम ने साफ इंकार किया है.
![राज्यपाल से मिलने पहुंचे सीएम कमलनाथ, मंत्रिमंडल विस्तार की बातों से किया साफ इनकार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3999349-thumbnail-3x2-bhopal.jpg)
कमलनाथ ने कहा राज्यपाल से प्रदेश की चुनौतियों के बारे में भी चर्चा हुई है. साथ ही मंत्रिमंडल विस्तार की संभावनाओं को सीएम ने साफ इंकार किया है. उन्होंने कहा कि इस तरह की कोई भी चर्चा राज्यपाल से नहीं हुई है. मुख्यमंत्री ने राज्यपाल से सौहार्दपूर्ण संबंधों की उम्मीद जताई है.
मुलाकात से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है. क्योंकि लंबे समय से सुगबुगाहट है कि कमलनाथ जल्द अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं. लेकिन सारी खबरों पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पूर्ण विराम लगाते हुए मंत्रिमंडल विस्तार से साफ इनकार कर दिया है.