मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

यूनियन ऑफ स्टेट्स एंड इंडिया इकोनॉमिक समिट में शामिल होंगे सीएम कमलनाथ - नेशनल समिट

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम और सीआईआई के द्वारा आयोजित 'यूनियन ऑफ स्टेट्स एंड इंडिया इकोनॉमिक समिट' में शामिल होने सीएम कमलनाथ दिल्ली पहुंचे. इस समिट में कमलनाथ मध्यप्रदेश में निवेश की संभावना और आर्थिक गतिविधियों पर अपने विचार रखेंगे.

यूनियन ऑफ स्टेट्स एंड इंडिया इकोनॉमिक समिट

By

Published : Oct 3, 2019, 10:13 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम और सीआईआई के द्वारा आयोजित 'यूनियन ऑफ स्टेट्स एंड इंडिया इकोनॉमिक समिट' में शामिल होने दिल्ली पहुंचे. मध्यप्रदेश में निवेश को आकर्षित करने के लिहाज से ये एक बड़ी पहल मानी जा रही है. इसमें देश और दुनिया की कई मशहूर हस्तियां शामिल हो रही हैं. 3 और 4 अक्टूबर को आयोजित इस समिट में मुख्य रूप से शहरी और आर्थिक विकास पर फोकस किया गया है. इस समिट में कमलनाथ मध्यप्रदेश में निवेश की संभावना और आर्थिक गतिविधियों पर अपने विचार रखेंगे.

यूनियन ऑफ स्टेट्स एंड इंडिया इकोनॉमिक समिट

सीएम के दौरे पर जानकारी देते हुए जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री कमलनाथ नई दिल्ली में 3 और 4 अक्टूबर को होने जा रहे 'यूनियन ऑफ स्टेट्स एंड इंडिया इकोनॉमिक समिट' में शामिल होंगे. इस समिट में देश और दुनिया के कुछ चुनिंदा लीडर और चीफ मिनिस्टर को आमंत्रित किया गया है. ये एक नेशनल समिट है, जिसमें वाईएसआर जगन मोहन रेड्डी, अरमिंदर सिंह, कुमार संगमा यामिनी अय्यर और कीर्ति रामा राव जैसी हस्तियां हिस्सा ले रही हैं.

पीसी शर्मा ने बताया कि इस समिट में मध्यप्रदेश की आर्थिक गतिविधियों की चर्चा की जाएगी और सीएम प्रदेश की बात रखेंगे. कैसे केंद्र सरकार मध्यप्रदेश की मदद कर सकती है. आर्थिक आधार पर प्रदेश कैसे आगे बढ़ सकता है इस पर चर्चा होगी. इंदौर में इसी महीने मैग्नीफिशिएंट मध्यप्रदेश नाम से प्रदेश सरकार इन्वेस्टर्स समिट करने जा रही है. उसके पहले 'यूनियन ऑफ स्टेट्स एंड इंडिया इकोनॉमिक समिट' को अहम पड़ाव माना जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details