मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रविदास जयंती के बहाने बुंदेलखंड को साधने में जुटे कमलनाथ, करोड़ों की सौगातों का करेंगे ऐलान - Kamal Nath to be included in Ravidas Mahakumbh

9 फरवरी को रविदास जयंती पर सीएम कमलनाथ बुंदेलखंड में रविदास महाकुंभ में शामिल होंगे. साथ ही ये कयास भी लगाए जा रहे हैं कि मुख्यमंत्री सागर शहर के लिए कई सौगातों का ऐलान भी करेंगे.

Kamal Nath to be included in Ravidas Mahakumbh
कमलनाथ होंगे रविदास महाकुंभ में शामिल

By

Published : Feb 4, 2020, 9:00 PM IST

भोपाल। सागर में दलित की हत्या के बाद सियासत में घिरी कांग्रेस जहां 9 फरवरी को रविदास जयंती पर दलितों को साधने रविदास महाकुंभ करने जा रही है. वहीं सागर की धरती से मुख्यमंत्री कमलनाथ पूरे बुंदेलखंड को साधने की कोशिश कर रहे हैं. पूरी कांग्रेस पार्टी इसे सफल बनाने की तैयारियों में जुट गई है. कांग्रेस सूत्रों की माने तो रविदास जयंती के अलावा मुख्यमंत्री सागर शहर के लिए कई सौगातों का ऐलान भी करेंगे.

कमलनाथ होंगे रविदास महाकुंभ में शामिल

साथ ही बुंदेलखंड के लिए करीब दो हजार करोड़ की योजनाओं का ऐलान करेंगे, जिसमें ओरछा के रामराजा मंदिर के कायाकल्प का ऐलान किया जाएगा. कुल मिलाकर मुख्यमंत्री के इस दौरे को बीजेपी के गढ़ माने जाने वाले बुंदेलखंड को साधने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है.

सागर में हाल ही में एक दलित की हत्या का मामला सामने आया था, दलित की हत्या के बाद प्रदेश में जमकर सियासत गर्मायी थी. मध्य प्रदेश के मुख्य विपक्ष बीजेपी ने इसको भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. इन परिस्थितियों को देखते हुए कांग्रेस ने आगामी 9 फरवरी को पड़ने वाली रविदास जयंती पर सागर में रविदास महाकुंभ के आयोजन का फैसला लिया है, जिसमें मुख्यमंत्री कमलनाथ शिरकत करेंगे.

इसी सिलसिले में 3 फरवरी को सागर में एक बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें सागर के प्रभारी मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर सहित परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह और कांग्रेस के दिग्गज नेता शामिल हुए थे. इस बैठक में रविदास महाकुंभ में करीब 25 हजार दलितों को इकट्ठा करने की योजना बनाई गई है.

इस मामले में मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश जैन का कहना है कि माननीय मुख्यमंत्री के लिए सागर के तमाम कांग्रेसजन लंबे समय से सागर का कार्यक्रम बनाने का निवेदन कर रहे थे. जिसे मुख्यमंत्री ने स्वीकार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details