मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दुबई में होने वाले एशियन बिजनेस लीडरशिप फोरम में शामिल होंगे सीएम कमलनाथ - CM Kamal Nath

6 नवंबर से दुबई में एशियन बिजनेस लीडरशिप फोरम का आयोजन हो रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री कमनलाथ भी शामिल होंगे.

एशियन बिजनेस लीडरशिप फोरम में शामिल होंगे कमलनाथ

By

Published : Nov 4, 2019, 9:15 AM IST

Updated : Nov 4, 2019, 9:20 AM IST

भोपाल। दुबई में होने वाले एशियन बिजनेस लीडरशिप फोरम में राज्य के मुख्यमंत्री कमलनाथ भी शामिल होंगे. फोरम का आयोजन 6 नवंबर से हो रहा है, जिसमें बिजनेस लीडर्स के बीच वार्तालाप होगा. आयोजन पर सीएम कमलनाथ ने कहा कि वे इस कार्यक्रम कई बार जा चुके हैं. 6 नवंबर को भी दुबई जाकर कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और मध्यप्रदेश में निवेश आए इस पर भी चर्चा की जाएगी.

एशियन बिजनेस लीडरशिप फोरम पर कमलनाथ का बयान

फोरम का नेटवर्क संयुक्त अरब अमीरात के अलावा पूरे विश्व में फैला हुआ है. आयोजन यूएई के वित्त मंत्रालय और एशिया बिजनेस लीडरशिप फोरम द्वारा संयुक्त तौर पर किया जा रहा है, जिमसें शेख नारायण मुबारक अल्लाह रन अहम भूमिका में है, वे संयुक्त अरब अमीरात में कैबिनेट मेंबर और टॉलरेन्स मंत्री भी हैं. आयोजन के दौरान बिजनेस लीडर अवार्ड दिया जाएगा और बिजनेस लीडरशिप मैगजीन का विमोचन होगा.

क्या है बिजनेस फोरम लीडरशिप अवार्ड
एशियन बिजनेस फोरम लीडरशिप अवार्ड एक वैश्विक आयोजन है, जिसके जरिए विश्व के प्रमुख उद्योगपतियों और नीति निर्धारकों को एक मंच उपलब्ध कराया जाता है. इस दौरान उद्योग क्षेत्र में नई संभावनाओं पर विचार किया जा सके.

Last Updated : Nov 4, 2019, 9:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details