भोपाल। बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह के विवादित बयान को लेकर कांग्रेस लगातार निशाना साध रही है. वहीं इस मामले में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी बीजेपी पर पलटवार किया है. सीएम कमलनाथ का कहना है कि मुझे अपनी चिंता नहीं है, लेकिन ऐसे बयानों से बीजेपी की संस्कृति उजागर हो गई है.
खून बहाने वाले बयान पर CM कमलनाथ का पलटवार, 'इससे BJP की संस्कृति उजागर होती है' - भोपाल
खून बहाने वाले वाले बयान को लेकर सीएम कमलनाथ ने बीजेपी पर पलटवार किया है. उनका कहना है कि इस तरह के बयान से बीजेपी की संस्कृति उजागर होती है
बता दें कि आज विधानसभा में कार्यवाही शुरू होने के साथ ही बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह के इस बयान को लेकर जमकर बवाल मचा. शासन के मंत्रियों और विधायकों ने विवादित बयान को लेकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि इस बयान से बीजेपी की संस्कृति उजागर हो गई है, मुझे अपनी कोई चिंता नहीं है.
गौरतलब है कि शहर में नगर निगम लगातार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रहा है. इसी के विरोध में बीजेपी के पूर्व विधायक और पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेंद्र नाथ सिंह ने गुरुवार को एक प्रदर्शन किया था. इसी दौरान सुरेंद्रनाथ सिंह ने कहा था कि अगर अतिक्रमण की कार्रवाई तत्काल नहीं रोकी गई, तो'सड़कों पर खून बहा देंगे, और वो खून होगा कमलनाथ का'.