भोपाल। मध्यप्रदेश में चल रहे सियासी संकट के बीच आज से विधानसभा का सत्र शुरू हो चुका है. विधानसभा के अंदर कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों के विधायक पहुंच चुके हैं. वहीं विधानसभा के अंदर पहुंचते ही जय-जय कमललनाथ के नारे लगाए गए.
विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक, जय-जय कमलनाथ के लगाए नारे - सीएम कमलनाथ समर्थित नारे
विधानसभा में सीएम कमलनाथ जयकारे के नारे लगाए गए.विधानसभा में काफी गहमा-गहमी नजर आई.
कांग्रेस-बीजेपी
विधायकों के विधानसभा में पहुंचते ही काफी गहमागहमी देखने मिली. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों के विधायकों ने विक्ट्री का साइन दिखाया. वहीं बीजेपी विधायकों ने विधानसभा में पहुंचते ही भारत माता जय के नारे लगाए, बदले में कांग्रेस विधायकों ने जय-जय कमलनाथ के नारे लगाए.
इस दौरान निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा भी उत्साह में नजर आए और विक्ट्री साइन दिखाया. खास बात यह है कि बेंगलुरु में मौजूद सिंधिया समर्थक विधायक भोपाल नहीं पहुंचे हैं.