भोपाल। राजधानी भोपाल में 8 साल की मासूम की रेप कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी विष्णु प्रसाद को खंडवा से गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से 5 लाख की आर्थिक सहायता देने का भी सरकार ने एलान किया है. साथ ही सीएम कमलनाथ ने 48 घंटे के अंदर पुलिस को चार्जशीट फाइल करने का आदेश दिया है.
भोपाल रेपकांड: सरकार ने पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपए मुआवजा देने का किया एलान - जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा
भोपाल में नाबालिग के साथ हुए रेप के आरोपी विष्णु प्रसाद को खंडवा से गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रदेश सरकार ने पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है.
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आरोपी को 30 दिन के अंदर सजा दिलाने की बात भी कही है. वहीं जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि जबलपुर में नाबालिग से रेप के मामले में इलाज का पूरा खर्च सरकार उठाएगी. पीसी शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उज्जैन और भोपाल की घटना में 1 महीने के अंदर दोषियों को सजा देने के निर्देश दिए हैं.
वहीं गृहमंत्री बाला बच्चन का कहना है कि इस तरह की घटनाएं नहीं घटनी चाहिए. इस तरह की घटनाओं पर शिंकजा कसने के लिए सरकार पूरी कोशिश कर रही है. वहीं बीजेपी द्वारा लगातार हो रहे क्राइम के आरोप पर गृहमंत्री बच्चन ने कहा कि वे पहले अपने कार्यकाल को देख लें, फिर बात करें. साथ ही गृहमंत्री ने लॉ एंड ऑर्डर को कंट्रोल करने की बात कही. उन्होंने कहा कि जो भी आरोपी होगा, उसे जल्द से जल्द सजा दी जाएगी.