मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विजय दिवस पर सीएम कमलनाथ ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, कहा- भारत कभी कमजोर नहीं रहा - Program of victory day

विजय दिवस के मौके पर सीएम कमलनाथ भोपाल के शौर्य स्मारक में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. साथ ही कहा कि भारत न पहले कमजोर था और न आज है.

vijay-diwas-program-in-bhopal
विजय दिवस का आयोजन

By

Published : Dec 16, 2019, 5:41 PM IST

भोपाल। विजय दिवस पर भोपाल के शौर्य स्मारक पर एक कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की विजय दिवस पर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. साथ ही कहा कि भारत ना पहले कमजोर था और ना ही आज कमजोर है. उन्होंने कहा कि हम सब को यह याद रखना चाहिए कि सभी नागरिकों को चाहे वह किसी भी मजहब जाति या पंथ को मानने वाला हो, सब का यह कर्तव्य है कि राष्ट्र की एकता और अखंडता को मजबूत बनाएं और अपने शहीदों का गुणगान करें.

सीएम कमलनाथ ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि


कार्यक्रम में सीएम कमलनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को याद किया. साथ ही कहा कहा कि इंदिरा गांधी के मज़बूत नेतृत्व और दृढ़ संकल्प के कारण भारत ने पाकिस्तान को हराकर बांग्लादेश का निर्माण कराया.कार्यक्रम में शामिल हुए सेना के पूर्व अधिकारियों का सम्मान करते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि इस युद्ध की शुरुआत में पाकिस्तान ने भारत की वायुसेना के 11 स्टेशनों पर हवाई हमले किए.

सीएम कमलनाथ ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को याद किया


इस दौरान भारतीय सेना का पाकिस्तान से पूर्वी और पश्चिमी दोनों मोर्चों पर संघर्ष हुआ और भारतीय सेना ने पाक सेना को दोनों मोर्चों पर परास्त किया. इसी दौरान पाकिस्तानी सेना आत्म समर्पण करने के लिए मजबूर हुई और एक नए देश के रूप में बांग्लादेश स्थापित हुआ.


इंदिरा गांधी को किया याद
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नकहा कि 1971 की जीत ने भारत को एक अंतरराष्ट्रीय शक्ति के रूप में स्थापित किया. इससे देश की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को पूरे विश्व में दृढ़ता के साथ निर्णय लेने वाली आयरन लेडी के रूप में पहचान मिली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details