भोपाल। इंदौर के आई हॉस्पिटल में मोतियाबिंद के ऑपरेशन में 11 मरीजों की आंखों की रोशनी जाने पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर दुख जताया है. वहीं उन्होंने 10 साल पहले हुई उस घटना का हवाला देते हुए कहा है, कि इसी हॉस्पिटल में मरीजों की आंखों की रोशनी चली गई थी और अस्पताल का राष्ट्रीय अंधत्व निवारण शिविर लगाने की अनुमति निरस्त कर दी गई थी. लेकिन 2015 में फिर से अनुमति दे दी गई थी. उन्होंने इस मामले में जांच कमेटी बनाकर जांच के भी आदेश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने प्रत्येक प्रभावित व्यक्ति को 50- 50 हजार की आर्थिक मदद का भी ऐलान किया है.
इंदौर के अंखफोड़वा कांड पर सीएम कमलनाथ ने जताया दुख, दिए जांच के आदेश - bhopal news
इंदौर के आई हॉस्पिटल में 11 मरीजों की आंखों की रोशनी जाने पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर दुख जताया है. साथ ही सीएम ने जांच के आदेश भी दिए हैं.
मुख्यमंत्री के ट्वीट के बाद मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण मामला है. जिन लोगों की आंखें गई हैं, उस पर सरकार ने तत्काल संज्ञान लिया है. उन्होंने निर्देशित किया है कि तत्काल 50 हजार की राशि पीड़ित मरीजों को मुआवजे के रूप में रेडक्रास सोसायटी की तरफ से दी जाए. इसके साथ ही मरीजों को चोइथराम अस्पताल में रेफर किया गया है. इसके अलावा 7 लोगों की कमेटी बनाई गई है, जो पूरे मामले की जांच करेगी.
2010-11 में इंदौर के आई हॉस्पिटल में 18 लोगों की रोशनी चली गई थी. तब इसे प्रतिबंधित किया गया था. लेकिन पूर्व की बीजेपी सरकार के दौरान 2015 में फिर से अस्पताल को अनुमति दे दी गई थी. अस्पताल के ऊपर राष्ट्रीय अंधत्व निवारण शिविर लगाने पर प्रतिबंध था, लेकिन इसे अनुमति कैसे मिली. ये सब जांच का विषय है. इस पर जांच की जा रही है.