भोपाल।मुख्यमंत्री कमलनाथ ने माउंट एवरेस्ट पर फतह करने वाली मध्यप्रदेश की दो युवा महिला पवर्तारोही भावना डेहरिया और मेघा परमार ने मुलाकात की. यह प्रदेश की पहली महिलाएं हैं जिन्होंने माउंट एवरेस्ट पर पहुंचकर राष्ट्रीय ध्वज फहराया है. खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी, संचालक खेल एवं युवा कल्याण डॉ एसएल थाउसेन भी मौके पर उपस्थित थे.
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने की एवरेस्ट फतह करने वाली दोनों युवा महिला पवर्तारोहियों से मुलाकात - mountainers of the state
भोपाल में आज मुख्यमंत्री कमलनाथ ने माउंट एवरेस्ट पर फतह करने वाली दो युवा महिला पवर्तारोहीयों से मुलाकात की है. पवर्तारोही भावना डेहरिया और मेघा परमार प्रदेश की पहली महिलाएं हैं जिन्होंने माउंट एवरेस्ट फतेह किया है.
दोनों युवा महिला पवर्तारोही
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दोनों महिला पवर्तारोही को बधाई देते हुए कहा कि साहसिक खेल और अन्य खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए राज्य सरकार विशेष प्रयास कर रही है और प्रदेश का जो भी पर्वतारोही माउंट एवरेस्ट पर फतह करेगा, राज्य सरकार उसे यात्रा के लिए मदद देगी.