मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दुबई में CM ने की एमिरेट्स एयरलाइंस के चेयरमैन से मुलाकात, इंदौर-दुबई फ्लाइट पर हुई चर्चा - इन्दौर-दुबई फ्लाइट

सीएम कमलनाथ ने दुबई में एमीरेट्स एयरलाइन्स के चेयरमैन एचएच शेख मखदूम से मुलाकात की, इस दौरान दोनों के बीच इंदौर-दुबई फ्लाइट शुरू करने को लेकर चर्चा हुई. इस दौरान एमीरेट्स समूह द्वारा मध्यप्रदेश में लॉजिस्टिक हब बनाने पर भी विस्तार से बात हुई.

सीएम कमलनाथ और एचएच शेख मखदूम

By

Published : Nov 6, 2019, 4:47 PM IST

Updated : Nov 6, 2019, 4:57 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर दुबई में हैं. अपने दुबई प्रवास के दौरान कमलनाथ ने बुधवार को एमीरेट्स एयरलाइन्स समूह के चेयरमैन और सीईओ शेख अहमद बिन सईद अल मखदूम से मुलाकात की. दोनों के बीच इन्दौर-दुबई फ्लाइट शुरू करने को लेकर लंबी चर्चा हुई. मुख्य सचिव एसआर मोहन्ती और प्रदेश के अन्य अधिकारी भी सीएम के साथ दुबई में हैं.


गौरतलब है कि मैग्निफिसेंट एमपी समिट के दौरान एमीरेट्स ग्रुप ने मध्यप्रदेश में लॉजिस्टिक हब बनाने की रुचि दिखाई थी, इस लिहाज से उम्मीद जताई जा सकती है कि जल्द ही इंदौर-दुबई के बीच हवाई सेवा शुरू हो सकती है.


कमलनाथ एशियन बिजनेस लीडरशिप फोरम में शामिल होने के लिए मंगलवार को दुबई पहुंच गए. वह बुधवार की शाम को जुमेराह एमीरेटस टॉवर में एशियन बिजनेस लीडरशिप अवॉर्ड समारोह में शामिल होंगे. इसी दिन मुख्यमंत्री फ्रेंडस ऑफ एमपी, यूएई सहित आधा दर्जन प्रतिनिधिमंडल से भी मुलाकात करेंगे.

Last Updated : Nov 6, 2019, 4:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details