मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली में यासूयाकी मूराहाशी से मिले CM कमलनाथ, MP में जापानी कंपनियों के विस्तार के लिए किया आग्रह - जापान विदेशी व्यापार संगठन

सीएम कमलनाथ ने नई दिल्ली में जापान विदेशी व्यापार संगठन (जैट्रो) के भारत स्थित मुख्य प्रबंध निदेशक और यासूयाकी मूराहाशी से मुलाकात की है. इस दौरान उन्होंने मध्यप्रदेश में जापानी कंपनियों के विस्तार के लिए आग्रह भी किया.

cm kamal nath meet yasuyaki morahashi
दिल्ली में यासूयाकी मूराहाशी से मिले CM कमलनाथ

By

Published : Jan 14, 2020, 6:55 AM IST

Updated : Jan 14, 2020, 7:39 AM IST

भोपाल। प्रदेश में निवेश की संभावनाओं को तलाशा रहे सीएम कमलनाथ ने दिल्ली में यासूयाकी मूराहाशी से मुलाकात की, मूराहाशी जापान विदेशी व्यापार संगठन (जैट्रो) के भारत स्थित मुख्य प्रबंध निदेशक हैं.

दिल्ली में यासूयाकी मूराहाशी से मिले CM कमलनाथ


मुख्यमंत्री ने जापानी निवेश की संभावना पर मूराहाशी से विस्तार से चर्चा की. साथ ही उन्होंने पहले से प्रदेश में चल रही जापानी व्यापार को विस्तार देने का भी आग्रह किया है. सीएम कमलनाथ ने इस मुलाकात के दौरान प्रदेश में स्थापित जापानी कंपनियों से अपने व्यापार का विस्तार करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में निवेश मित्र वातावरण बनाया गया है. नीतियों एवं नियमों में व्यापक परिवर्तन और उनका सरलीकरण किया गया है.

कमलनाथ ने दिया ये भरोसा
सीएम कमल नाथ ने मुलाकात के दौरान जैट्रो के प्रबंध निदेशक को बताया कि, मध्यप्रदेश में सौर ऊर्जा, खाद्य प्रसंस्करण, टेक्सटाइल, गारमेंट के साथ-साथ लॉजीस्टिक हब में निवेश की अपार संभावनाएं हैं. उन्होंने जापानी कंपनियों को मध्यप्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि, प्रदेश में पूर्व से स्थापित जापानी कंपनियों के व्यापार विस्तार में राज्य सरकार पूरा सहयोग करेगी.

'पूरे विश्व में प्रसिद्ध है जापानी तकनीक'
सीएम ने कहा कि जापानी तकनीक पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. हमारी मंशा है कि इस तकनीक का अधिक से अधिक उपयोग सम्पूर्ण भारत के साथ मध्यप्रदेश में भी हों. उन्होंने कहा कि, प्रदेश में जापानी निवेश की संभावना को लेकर शीघ्र ही मध्यप्रदेश के अधिकारियों और उद्योगपतियों का विशेष दल जापानी निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए जापान की यात्रा करेगा.

यह अधिकारी रहे मौजूद
मुख्यमंत्री से मुलाकात के पूर्व जैट्रो कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं अन्य निवेशकों को प्रदेश में औद्योगिकीकरण और निवेश की संभावनाओं के साथ ही सरकार द्वारा दी जा रही रियायतों और नीतियों की विस्तार से जानकारी दी. इस अवसर पर मुख्य सचिव एसआर मोहन्ती, अपर मुख्य सचिव एवं आवासीय आयुक्त आईसीपी केसरी, प्रमुख सचिव उद्योग राजेश राजौरा, प्रमुख सचिव नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मनु श्रीवास्तव एवं जापानी विदेशी व्यापार संगठन के अधिकारी उपस्थित थे .

Last Updated : Jan 14, 2020, 7:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details